Balrampur News: रोडवेज बस पलटी, दो की मौत, डीएम ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश

Balrampur News: सवारियों से भरी रोडवेज बस तुलसीपुर की तरफ जा रही थी। बस में तकरीबन 35 यात्री सवार थे। इसी दौरान लौकहवा गांव स्थित शिवा नगर के पास बस कोहरे के कारण अनियंत्रित हो गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।

Radheshyam Mishra
Published on: 15 Dec 2023 12:50 PM GMT
Balrampur News
X

Balrampur News (Pic:Newstrack)

Balrampur News: जनपद में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग तुलसीपुर स्थित लौकहवा, शिवा नगर गांव के पास सुबह करीब 5.30 बजे यात्रियों से भरी रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे खाई में पलट गई। दुर्घटना में पचपेड़वा के औरहवा गांव निवासी 22 वर्षीय दिलीप प्रजापति पुत्र संतोष कुमार समेत दो यात्रियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम, एसपी सहित तमाम आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे। घायलों से मुलाकात करके संबंधित को उनके बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सवारियों से भरी रोडवेज बस तुलसीपुर की तरफ जा रही थी। बस में तकरीबन 35 यात्री सवार थे। इसी दौरान लौकहवा गांव स्थित शिवा नगर के पास बस कोहरे के कारण अनियंत्रित हो गई और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस से घायल यात्रियों को निकाला।

इसके बाद एंबुलेंस से बलरामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दिलीप प्रजापति( 22) सहित एक अन्य को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक संतोष कुमार सैनी व परिचालक मऊ निवासी सूरज व नेपाली यात्री समेत ढेड दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है। चालक संतोष की हालत नाजुक होने पर बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

बता दें कि बलरामपुर डिपो की बस संख्या यूपी 47 टी 2648 गुरुवार रात करीब 11 बजे कैसरबाग लखनऊ से बढ़नी के लिए चली थी। सुबह करीब पांच बजे बलरामपुर में यात्रियों को उतारने के बाद बस बढ़नी के लिए निकली। बस में 36 यात्री सवार थे। राष्ट्रीय राजमार्ग तुलसीपुर स्थित लौकहवा, शिवानगर गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में पलट गई। अंधेरे में सन्नाटे को चीरते हुए यात्रियों के चीख पुकार की आवाज आसपास के ग्रामीणों तक पहुंची।

देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बस चालक, परिचालक समेत 30 वर्षीय मोहम्मद खान, भोजपुर संतरी निवासी 37 वर्षीय कृष्ण कुमार व अन्य घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया। उधर कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचाया गया। इनमें दांग नेपाल के गुंगखोला निवासी 18 वर्षीय वीरू, कपिलवस्तु बढ़नी के कुशवा गांव निवासी 28 वर्षीय रामसागर, यही के 30 वर्षीय राधेश्याम, मड़ियांव लखनऊ की 20 वर्षीय लक्ष्मी, गौरा चौराहा के भगिया गांव की रहने वाली 40 वर्षीय चिनकना, औरहवा पचपेड़वा के 20 वर्षीय पिंटू विश्वकर्मा, यहीं के 28 वर्षीय उमर व 18 वर्षीय दुर्गेश कुमार का इलाज सीएससी में चल रहा है।

दर्दनाक हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। बस में कई मृत यात्रियों के फंसे होने का कयास लोग लगाते रहे। सुबह करीब 8:30 बजे घटनास्थल पर क्रेन मंगाई गई। क्रेन ने दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस को खाई से निकाला। दो यात्री मृत पाए गए। इनमें से एक की पहचान नहीं हो सकी है। अस्पताल पहुंचे डीएम अरबिन्द सिंह, एसपी केशव कुमार और एडीएम प्रदीप कुमार सहित जिले के आला अधिकारी घायलों का हाल जाना और संबंधित चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा है कि हादसे की जांच कराई जा रही है। दोषी के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story