×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Balrampur: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित हुआ विभिन्न कार्यक्रम

Balrampur News: विधायक पलटू राम ने उपस्थित बालिकाओं जन-सामान्य को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत निरन्तर प्रचार-प्रसार हो रहा है, जिसमें जिला प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा है।

Radheshyam Mishra
Published on: 24 Jan 2024 10:16 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News (Pic:Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर में बुधवार को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। एम एल के कालेज राष्ट्रीय कैडेट कोर व राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई की ओर से शपथ ग्रहण व स्लोगन लेखन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कैडेट व स्वयं सेवक को लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए शपथ दिलाया गया।

एमपीपी इण्टर कॉलेज में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जनपद में 10 वीं,12 वीं कक्षा में टॉप टेन में स्थान पाने वाली एक दर्जन बालिका, प्रिन्सी उपाध्याय, शिफा भट्ट, अनुष्का सिंह, नगमा फातिमा, जैनब खान, जोया खान, सृष्टि सिंह, सबरीन खान, असरा सिद्दीकी, तैय्यबा सिद्दीकी, रिंका वर्मा, मुस्कान पटेल को पांच-पांच हजार रुपया का डमी चेक, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर बलरामपुर विधायक सदर पलटूराम व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, जिलाधिकारी अरविंद सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विधायक पलटू राम ने उपस्थित बालिकाओं जन-सामान्य को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत निरन्तर प्रचार-प्रसार हो रहा है, जिसमें जिला प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा है। कहा कि महिला कल्याण विभाग द्वारा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन जनपद में किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक कल्पना देवी द्वारा जनपद में 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा में टॉप टेन बालिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए सराहना की और कहा कि "जननी है तो जीवन है,"बेटी बचाओ ! बेटी पढ़ाओ ! का स्लोगन देते हुए समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को और आगे आकर प्रोत्साहन करने की अपील की।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, उपायुक्त श्रम रोजगार बलरामपुर, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन निहारिका विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक गोबिंद राम, जिला पंचायत अधिकारी, श्रेया उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी एम पी सिंह, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, दीपिका तिवारी एवं जिला समन्वयक राधिका मिश्रा, महिला शक्ति केन्द्र बलरामपुर, अमित कुमार, कनिष्ठ सहायक, जिला प्रोबेशन कार्यालय, बद्री विशाल तिवारी, गौ सेवक युवा समाज सेवी रबीन्द्र गुप्ता कमलाभारी, परामर्शदाता, सुनील कुमार पासवान एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा जन-सामान्य के लोग उपस्थित रहे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story