×

Balrampur: विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस ने निकाली पूजित अक्षत कलश यात्रा, नगर हुआ भगवामय

Balrampur News: तुलसीपुर नगर पंचायत में विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें घर-घर पूजित अक्षत, पत्रक व राम मंदिर का चित्र पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 5 Jan 2024 5:32 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News (Pic:Newstrack)

Balrampur News: विश्व हिन्दू परिषद एव संघ परिवार की ओर से शुक्रवार को तुलसीपुर नगर पंचायत में प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। भव्य अक्षत कलश यात्रा से जनपद और नगर भगवामय हो गया। शुक्रवार को बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर नगर पंचायत में विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें घर-घर पूजित अक्षत, पत्रक व राम मंदिर का चित्र पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है। शोभा यात्रा नगर के गायत्री मंदिर से निकलकर पुरानी बाजार होते हुए चुंगी नाका पर समाप्त हुई। इन मार्गों पर राम भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा एवं भगवा गेट लगाकर भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवी पाटन के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने उपस्थित होकर शोभायात्रा का उद्घाटन करते हुए कहा कि "यह अभियान जन-जन की भागीदारी का उत्सव है। इस महोत्सव में प्रत्येक घर पर श्रीराम जन्मभूमि द्वारा पूजित अक्षत जाएगा जिसका नेतृत्व विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। "कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा भी उपस्थित रहीं।


कार्यक्रम के दौरान अंजली मिश्रा ने कहा कि "यह काम भगवान राम का काम है, हम सभी उन्हीं से हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी के कर कमलों से हमारी 500 वर्षों की प्रतीक्षा पूर्ण हो रही है। देश के प्रत्येक नागरिक के संपूर्ण जीवनकाल में यह अवसर केवल एक बार आना है। इस कार्यक्रम के लिए विहिप व संघ के कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार है कि उनके माध्यम से आज इस शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। आज मोदी-योगी के काल में अटल जी का सपना पूरा हो रहा है।"


इस अवसर पर आरएसएस जिला प्रचारक अनिल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, विभाग सेवा प्रमुख श्याम सुंदर, नगर कार्यवाह श्री प्रकाश सिंह, सीमा जागरण मंच के जितेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष बृज गोपाल पाण्डेय, दिलीप गुप्ता, अरुण देव आर्य, पंकज जायसवाल ,जिले के अभियान प्रमुख कुशाग्र सिंह समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story