×

नोटबंदी से बैंक हुआ मालामाल, 2 दिन में जमा हुए 39 हजार करोड़

By
Published on: 12 Nov 2016 2:56 PM IST
नोटबंदी से बैंक हुआ मालामाल, 2 दिन में जमा हुए 39 हजार करोड़
X

लखनऊ: बडे नोटों की बंदी से एक ओर काला धन रखने वालों की सांसे फूली तो इसका दूसरा पहलू ये कि इससे नगद रखने के मामले में बैंक मालामाल हो गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बडे भारतीय स्टेट बैंक के बचत खाते में शुक्रवार को सिर्फ 11 हजार करोड जमा हुए।

सामान्यत: इस बैंक के बचत खाते में महीने में 8000 करोड जमा हुआ करते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न खातों में 10 और 11 नवंबर को 39 हजार करोड़ जमा किए गए। नोटों को एक्सचेंज करने में बैंक से दो दिन में 1700 करोड़ रूपए गए। बैंक के अनुसार 500 और 1000 के पुराने 1700 करोड नोटों को स्क्रैप किया गया है।

इस मामले में सिर्फ बैंक ही मालामाल नहीं हुए हैं। यूपी पावर कारपोरेशन ने बिलों के भुगतान के चलन में बंद हुए नोटों से भी लिया जिससे उसे दो दिन में 214 करोड रूपए मिले। ये सामान्य मिलने वाले कलेक्शन से चार गुणा ज्यादा है। सरकार को ये फायदा हो रहा है कि जो पुराने डिफाल्टर हैं वो भी अपने बिलों का भुगतान कर रहे हैं ।



Next Story