वाराणसी : नीचे झूम रहे थे छात्र, ऊपर सुलग रहा था पंडाल, टला हादसा

Rishi
Published on: 13 March 2018 4:11 PM GMT
वाराणसी : नीचे झूम रहे थे छात्र, ऊपर सुलग रहा था पंडाल, टला हादसा
X

वाराणसी : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में बड़ा हादसा होने से टल गया। यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पंदन के दौरान पंडाल में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त पंडाल में कार्यक्रम चल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी देर के बाद आग पर काबू पाया।

ये भी देखें :बवाल के बाद खुली बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, सुरक्षा के भारी इंतजाम

अचानक सुलगने लगा पंडाल

दरअसल बीएचयू में इन दिनों पांच दिवसीय अन्तरसंकाय युवा महोत्सव चल रहा है। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के छात्र बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम एम्फीथिएटर मैदान में पंडाल में चल रहा था। साथियों की हौसलाअफजाई के लिए पंडाल छात्रों से खचाखच भरा था। इसी दौरान अचानक पंडाल के ऊपरी हिस्से में आग लग गई। धूंआ निकलता देख पंडाल में मौजूद छात्रों के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन छात्रों को पंडाल से बाहर निकालने का सिलसिला शुरू हुआ। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और पंद्रह मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग

खबरों के मुताबिक शार्ट सर्किट के चलते पंडाल में आग लगी। जिस जगह पंडाल बना था उसके ऊपर तार लगा था। संभावना जताई जा रही है पंडाल का पर्दा तार की चपेट में

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story