×

Banda: एंटी रोमियो प्रभारी ने मनचलों पर कसी नकेल, दी गई सख्त चेतावनी

Banda: शुक्रवार को एंटी रोमियो टीम ने स्कूल चौराहों और पार्कों पर महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अभियान चला कर मनचलों के पेंच कसे हैं।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 28 Oct 2022 5:34 PM IST
Banda News In Hindi
X

 एंटी रोमियो प्रभारी ने मनचलों पर कसी नकेल

Banda: महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ या फब्तियां कसने वाले मनचलों पर अब फिर से शामत आ गई है। शुक्रवार को डीआईजी व एसपी के निर्देशानुसार स्कूल चौराहों और पार्कों पर महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बांदा शहर कोतवाली व मटौंध थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम (anti romeo team) ने अभियान चला कर मनचलों के पेंच कसे हैं।

एंटी रोमियो टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

आज भैया दूज के एक दिन बाद भी शुक्रवार को एंटी रोमियो टीम की प्रभारी शालनी सिंह भदौरिया ने अपनी टीम के साथ अभियान अभियान चला कर कस्बा व थाना मटौध के इचैली चैराहा, खड्डी तिराहा, तथा भूरागढ़ के केन नदी पुल पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

मनचले व संदिग्ध व्यक्तियों से की पूछताछ

इस दौरान मनचले व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनको हिदायत दी गई कि अनावश्यक किसी जगह पर खड़े होकर अभद्रता व कमेंट ना करें। कई मनचलों ने कान पकड़ कर पुलिस से क्षमा मांगी। इस अभियान में एंटी रोमियो टीम प्रभारी शालनी सिंह भदौरिया के साथ कांस्टेबिल रीतू,नेहा, सन्तोष, कांस्टेबिल उदयभान आदि मौजूद रहे।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story