×

Banda Mission Shakti मोनिका बनी एक दिन की थानेदार, पुलिसवालों को पढ़ाया साफ सफाई का पाठ

Banda Mission Shakti मोनिका राज का गजब का उत्साह देखने को मिला। एक दिन की थानेदार ने थाने के स्टाफ को स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का पाठ भी पढ़ाया।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 26 May 2022 5:34 PM IST
X

Banda Mission Shakti योगी आदित्यनाथ सरकार के मिशन शक्ति के तहत बांदा जनपद के तिंदवारी थाने की एक दिन की थानेदार बनी मोनिका ने शिकायतों पर सुनवाई की। एक दिन की थानेदार बनी B.Ed की छात्रा मोनिका राज ने उत्साह के साथ काम किया। अभिलेखों का जायजा लिया और हस्ताक्षर भी किए। मोनिका ने आधी आबादी को सशक्त बनाने और सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली। मोनिका राज ने थाने पर पर शिकायतों को सुना और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान मोनिका राज का गजब का उत्साह देखने को मिला। एक दिन की थानेदार ने थाने के स्टाफ को स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का पाठ भी पढ़ाया। थाना प्रभारी के डी दीक्षित ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत आधी आबादी को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा जा रहा है पुलिस रोजाना अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर युवतियों और महिलाओं को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में मोनिका राज को एक दिन का थानेदार बनाया गया था।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story