×

Banda: चौक बाजार में गरजा बुलडोजर, प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण

Banda: जनपद में नगर मजिस्ट्रेट, शहर कोतवाल अधिशासी अभियंता, नगर पालिका व भारी पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे। प्रशासन ने महेशी देवी चौराहा बाजार से अभियान शुरू हुआ।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 22 May 2022 12:23 PM GMT
Bulldozer run in Banda
X

बांदा में चला बुलडोजर। 

Banda: जनपद में नगर मजिस्ट्रेट, शहर कोतवाल अधिशासी अभियंता, नगर पालिका व भारी पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे। प्रशासन ने महेशी देवी चौराहा बाजार से अभियान शुरू हुआ।

अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए प्रशासन ने दुकानदारों को दी थी हिदायत

बता दें कि सड़क पर अतिक्रमण करके दुकान लगाए दुकानदारों को जिला प्रशासन ने कई बार हिदायत दी थी कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले, लेकिन व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण आंशिक रूप से हटाया था। इसको लेकर आज दोपहर नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ (Municipal Magistrate Keshav Nath), शहर कोतवाल अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका जेसीबी लेकर पहुंचे। सड़क तक दुकान सजाए बैठे व्यापारियों ने बुलडोजर देखते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन दुकानदार अपना सामान हटाने लगे। नाली के ऊपर बने पक्के चबूतरे व सीढ़ियों को तोड़कर साफ कर दिया गया। कुछ व्यापारियों ने कल तक की मोहलत भी मांगी।

अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का न किया जाए उत्पीड़न: व्यापारी नेता

व्यापारी नेता संतोष अनशन कारी (Business leader Santosh Anshan Qari) ने कहा कि अतिक्रमण हटाना तो अच्छी बात है, लेकिन अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न न किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बीच सड़क पर लगे बिजली के खंभे टेलीफोन के खंभे आदि को हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा पैसा भी और मुक्त कराया जा चुका है, लेकिन आज तक विभाग द्वारा खंभे नहीं हटाए गए, जिससे कि अतिक्रमण को बढ़ावा मिलता है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story