×

Banda: तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत, बच्ची गंभीर रूप से घायल

Banda: आज रविवार को सुबह ही तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साथ में जा रही मासूम बच्ची को गंभूर चोट आई है।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 3 July 2022 3:49 PM IST
Banda News In Hindi
X

मौके पर पहुंची पुलिस। 

Banda: आज रविवार को सुबह ही तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साथ में जा रही मासूम बच्ची को गंभूर चोट आई है।

जानकारी के अनुसार जहां बबेरु तहसील क्षेत्र (Baberu Tehsil Area) के अलिहा गांव में एक 23 वर्षीय महिला जुग्गी पत्नी कालीचरण अपनी मासूम बच्ची को लेकर सुबह सड़क के किनारे बने मकान पर जानवरों को चारा डालने के लिए जा रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को पीछे से कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।


ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

घटना को देख ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। जाम तकरीबन डेढ़ घंटे लगा रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सीओ सत्यप्रकाश शर्मा (CO Satyaprakash Sharma) ने समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया हैं और घायल बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।


परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज

सीओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहीं, उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story