×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda: संतान की चाह में ममेरे व मौसेरे देवरों से जबरन कराया गया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Banda Crime News: बांदा में बहू के साथ ममेरे और मौसेरे देवरों ने जबरन दुष्कर्म किया, जिसकी इजाजत खुद उसकी सास ने दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 4 Jun 2022 5:41 PM IST
Banda: संतान की चाह में ममेरे व मौसेरे देवरों से जबरन कराया गया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
X

Rape (कॉन्सेप्ट Photo - Newstrack)

Banda Crime News: शादी के 7 साल बाद भी बहू के कोई संतान न होने पर ससुराली जनों ने घिनौना षड्यंत्र रच कर बहू को जबरन ममेरे और मौसेरे देवरों के साथ कमरे में बंद कर दुष्कर्म (Rape) की घटना अंजाम देने की छूट दी। इस घटना के बाद बहू को घर में ही बंधक बनाकर रखा जाता था। जब पीड़िता भाई के साथ मायके पहुंची। तब उसने दोषियों के खिलाफ शिकायत की। जिस पर पुलिस (Banda Police) ने एक्शन लेते हुए दोनों देवरों, सास, दो ननदों व पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा (Banda) की है। जिले के अतर्रा कस्बे (Atarra Town) की रहने वाली 29 वर्षीय महिला की शादी 8 मार्च 2014 को शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में हुई थी। पीड़िता ने बताया कि उसका पति संतान पैदा करने में सक्षम नहीं है। इसीलिए सास व ननदें अक्सर बच्चे न पैदा करने के लिए ताने मारते थी। इसी दौरान 17 नवंबर 2021 को वंश चलाने की दुहाई देकर सास ने मुझे अपने भाई के लड़के के साथ कमरे में बंद कर दिया।

बाहर से कमरे की कुंडी लगा दी, जब मैंने विरोध किया तो सास ने कहा कि संतान पैदा करने के लिए अपने देवर से शारीरिक संबंध बनाओ। इसके बाद ममेरे देवर ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके अगले ही दिन 18 नवंबर को सास व दोनों ननदों ने मिलकर मौसेरे देवर के साथ कमरे में बंद कर दुष्कर्म कराया। जब मैंने इस बात की जानकारी पति को दी, तो पति ने कहा कि जैसा मां कहती है वैसा ही करो। इस घटना के बाद मुझे घर में ही बंधक बना दिया गया। किसी से भी बात नहीं करने दिया जाता था।

यहां तक की अपने भाई व पिता से भी बात नहीं कर पाई, जिससे पिता ने हाल-चाल लेने के लिए भाई को भेजा। तब घटना के लगभग 1 साल बाद मुझे मायके आने का मौका मिला लेकिन मेरे साथ हुई घटना से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिससे मैंने कुछ दिन अपना इलाज कराया। इसके बाद भी शर्म व बीमारी के चलते शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।

आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

स्वस्थ होने पर 2 दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस बीच कोतवाली पुलिस ने आरोपी दोनों देवरों के अलावा जबरन दुष्कर्म करने के लिए शह देने वाली सास ननदों व पति के विरुद्ध भी रिपोर्ट दर्ज की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि महिला का मेडिकल कराया गया है। जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story