TRENDING TAGS :
Banda News: त्यौहार की धूम के बीच चला घटना-दुर्घटना का सिलसिला, वृद्धा की निर्मम हत्या समेत 10 मौतें
Banda News: सड़क हादसों में इंजीनियरिंग के छात्र पंकज पटेल और बाइकों की सीधी भिड़ंत में फतेहपुर के सिधांव निवासी आशुतोष दुबे और बांदा निवासी सलमान की मौत के अलावा तीन और लोगों की जान चली गई।
Banda News. दीपावली पर्व धूमधाम से मना। लेकिन, हादसों की जहां झड़ी लगी रही, वहीं अपराधियों की पौ बारह रही। बांदा जिले में वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस हत्यारों और हत्या का कारण पता करने में जुटी है। हत्या के तार दो करोड़ रुपए और शेष बची जमीन से भी जोड़े जा रहे हैं। जमीन बेचने की रकम को लेकर एक वृद्ध की मौत पर भी हत्या की आशंका जताई गई है। जबकि सड़क हादसों में 6 मौतों से बांदा के अलावा फतेहपुर और कानपुर देहात के परिवारों में त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गईं। मोर पंख धोने केन नदी गया मौनिहा गहरे पानी में समा गया। गोताखोर तलाश रहे हैं। तीन माह के बेटे को पिता की गोद में खेलता छोड़ युवती फांसी के फंदे पर झूल गई। एक झटके में परिदृश्य बदल गया।
गला रेतकर मारी गई विधवा की बकाया थी जमीन बिक्री की बड़ी रकम
बदौसा थाने के हड़हा गांव में गजोधर की विधवा रामबाई (70) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बच्चे न होने से घर में अकेली रहती थी। डाग स्क्वायड के साथ पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या का कारण और हत्यारों का पता लगाया जा रहा है। इस बीच मृतका के भाई के बेटे धर्मेंद्र ने बताया, डेढ़ वर्ष पहले उसकी बुआ रामबाई ने करीब 2 करोड़ रुपए में 11 बीघा जमीन बेची थी। खरीददारों ने कुछ पैसा उधार कर चेक दिया था। मृतका की कुछ जमीन अभी भी बची है।मृतका के जेठ का बेटा अभिलाष परिवार समेत नांदनमऊ गांव में रहता है। पुलिस सभी बिंदुओं का। संज्ञान लेकर मामले की तफ्तीश कर रही है। उधर, बिसंडा थाने के पुनाहुर गांव निवासी बुद्ध विलास पांडेय (60) का शव खंती में मिलने पर बेटे योगेश ने हत्या की आशंका जताई है। योगेश ने कहा, पिता जमीन बिक्री के बकाया 18 लाख रुपए लेने गए थे। रकम को लेकर उनकी जान ली गई है।
सड़क हादसों की भेंट चढ़ी 6 जानें, मृतकों में फतेहपुर और कानपुर देहात के युवा भी शामिल
सड़क हादसों में इंजीनियरिंग के छात्र पंकज पटेल और बाइकों की सीधी भिड़ंत में फतेहपुर के सिधांव निवासी आशुतोष दुबे और बांदा निवासी सलमान की मौत के अलावा तीन और लोगों की जान चली गई। छत्तीसगढ़ से चचेरे भाई अनूप (20) के साथ बाइक से कानपुर देहात में अपने गांव मंगलपुर लौट रहे ओमकार (31) नरैनी इलाके में हादसे का शिकार हो गए। खराब खड़े ट्रैक्टर से टक्कर में ओमकार ने मौके पर दम तोड़ दिया। बिसंडा थाने के चंद्रायल गांव निवासी रिटायर्ड अध्यापक राम प्रसाद भतीजे के साथ बाइक से दवा लेने जाते समय आटो की टक्कर से मारे गए। जसपुरा इलाके में बाइक की टक्कर से कुम्हरिया डेरा निवासी चरवाहे बउरा (61) की मौत हो गई।
मौन चराने से पहले मोर पंख धोते केन नदी में डूबा मौनिया, पति को शिशु सौंप पत्नी ने चुनी मौत
दीपावली पर्व का पशुपालकों खासकर चरवाहों के अलग महत्व है। शहर कोतवाली के कनवारा गांव निवासी युवा मौनिया अमन यादव मौन चराने के मोर पंख धोने केन नदी गया था। पंख धोने के दौरान गहरे पानी में समा गया। उसकी खोज में गोताखोरों को उतारा गया है। उधर, कोतवाली देहात के पचनेही गांव में लक्ष्मी (22) तीन माह का बेटा पति अमित प्रजापति की गोद के हवाले किया और कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। थोड़ी देर में बेटे के रोने पर अमित अंदर गया और नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई। सब कुछ ठीक-ठाक था। अचानक लक्ष्मी को क्या सूझी, इसका महज अनुमान लगाया जा रहा है।