×

Banda Accident News: खड़े ट्रक में अल्टो के धंसने से चालक की मौत, महिला समेत तीन जख्मी, संगम में डुबकी लगाकर आगरा लौट रहा था परिवार

Banda Accident News: सोमवार को अल्टो कार खड़े ट्रक में जा धंसने से चालक की मौके पर मौत हो गई। घायलों को बबेरू सीएचसी पहुंचाया गया। हालत नाज़ुक होने से एक महिला को बांदा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 10 Feb 2025 12:41 PM IST
Banda Accident News
X

 Banda Accident News ( Pic- Social- Media)

Banda News: महाकुंभ का आनंद लेकर आगरा लौटते समय सोमवार को अल्टो कार खड़े ट्रक में जा धंसने से चालक की मौके पर मौत हो गई। घायलों को बबेरू सीएचसी पहुंचाया गया। हालत नाज़ुक होने से एक महिला को बांदा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में चढ़ने से पहले बबेरू रोड में वंशी पुरवा के पास हुआ दर्दनाक हादसा

जानकारी के मुताबिक, आगरा निवासी गौरव अपनी भाभी और उनके दो बच्चों के साथ प्रयागराज संगम में डुबकी लगाकर अल्टो कार से वापस लौट रहे थे। कार प्रियांशु वर्मा (21) चला रहे थे। बबेरू होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में चढ़ने का इरादा था। लेकिन, इससे पहले ही वंशी पुरवा के पास हादसा हो गया। चालक को शायद नींद ने दबोच लिया और अल्टो खड़े ट्रक के पीछे जा धंसी। टक्कर जोरदार होने से चालक प्रियांशु की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शेष सभी घायल हो गए। सभी को दो एंबुलेंस से बबेरू सीएचसी ले जाया गया। डाक्टर ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। नीलम वर्मा (45) को हालत नाज़ुक होने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। रिया वर्मा (20) और गौरव महार (25) का सीएचसी में इलाज हो रहा है। गौरव ने बताया, वह सो रहा था। हादसा कैसे हुआ, उसे कोई अंदाजा नहीं है। हादसे में रिंकू (15) पूरी तरह सलामत रहा। उसे खरोंच भी नहीं आई।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत, बीबी और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल

अन्य हादसे में तिंदवारी थाना क्षेत्र के छापर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार किसान की दर्दनाक मौत हो गई। जौहरपुर गांव निवासी शंकर सिंह (40) छापर से गांव लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। पत्नी जानकी और चार बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story