×

Banda News: DM की विदाई से पहले ऐक्शन में प्रशासन, केन को खोखला करने पर FIR, दूसरे पर ठोका 50 लाख का जुर्माना

Banda News Today: क्या यह यह कार्रवाई बांदा की नई डीएम बनाई गईं जे. रीभा के आगमन से पहले उनकी तेजतर्रार छवि के अनुरूप ढलने की कवायद है या स्थानांतरित डीएम प्रताप को विदाई का तोहफा? यह संयुक्त जांच दल ही बता सकता है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 18 Jan 2025 7:29 PM IST
Banda News Today Administration To Take Action Against Those Hollowing Rivers
X

Banda News Today Administration To Take Action Against Those Hollowing Rivers

Banda News in Hindi: नदियों को खोखला करने वालों के विरुद्ध जुर्माना ठोंकने मात्र को शगल बनाए रहा जिला प्रशासन अचानक 'कुछ कर दिखाने' के अंदाज में सामने आया है। बांदा डीएम रहते नगेंद्र प्रताप के निर्देश पर पुलिस, रेवेन्यू और खनिज अधिकारियों के दल ने दो खदानों में छापेमारी कर न केवल स्वीकृत क्षेत्र के भीतर और बाहर बालू मोरम के व्यापक अवैध खनन और परिवहन की तस्दीक की, बल्कि एक खदान पर केन की जलधारा में प्रतिबंधित लिफ्टर मशीन से नाजायज खनन पाकर पट्टाधारक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। मशीन और पाइप आदि उपकरण व सामग्री पुलिस के सुपुर्द की है। एक और पट्टाधारक पर 50 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना ठोंका है।

ऐक्शन नवागंतुक डीएम जे. रीभा के अनुरूप ढलने की कवायद या नगेंद्र प्रताप को विदाई का तोहफा!

क्या यह यह कार्रवाई बांदा की नई डीएम बनाई गईं जे. रीभा के आगमन से पहले उनकी तेजतर्रार छवि के अनुरूप ढलने की कवायद है या स्थानांतरित डीएम प्रताप को विदाई का तोहफा? यह संयुक्त जांच दल ही बता सकता है। लेकिन इसमें दो राय नहीं कि खनन पट्टा जांच का संयुक्त जिम्मा संभाले अधिकारियों ने जुर्माना ठोंको अभियान पर निरंतर उठते रहे सवालों का मामूली ही सही, पर जवाब दिया है। रंगे हाथ अवैध खनन पकड़ने का उदाहरण पेश किया है। पर, मजेदार बात यह भी है कि संयुक्त जांच दल को प्रतिबंधित मशीन तो काम करती मिली। अन्य उपकरण और सामग्री भी उपयोग होती पाई गई। लेकिन इन्हें प्रयुक्त करने वालों में एक भी बंदा जांच दल को खोजे नहीं मिला। साझा की गई जानकारी में इसका सिरे से कोई जिक्र नहीं है। मानो, न केवल मशीन, बल्कि सारा अवैध खनन उपक्रम स्वत: संचालित था!

निहालपुर स्योढ़ा में केन नदी को खोखला करती मिली प्रतिबंधित लिफ्टर मशीन, पर कोई व्यक्ति न मिलने से अलग सवाल

नरैनी तहसील अंतर्गत निहालपुर स्योढ़ा गांव का गाटा संख्या 492/13 रकबा 59.30 हैक्टेयर मेरठ के विनोद शर्मा को खनन क्षेत्र स्वीकृत है। संयुक्त जांच दल ने यहां केन नदी की जलधारा में प्रतिबंधित लिफ्टर मशीन उतार कर व्यापक अवैध खनन होते देखा। सक्सन पाइपों से पानी के साथ खींचकर बालू मोरम जमा करते पाया। लेकिन इस कृत्य को अंजाम देते कोई नहीं मिला। लिफ्टर मशीन समेत पाइप आदि सामग्री गिरवां थाना पुलिस के सुपुर्द की गई है। पट्टाधारक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मड़ौली खुर्द खादर में अवैध खनन से बाज नहीं आए लखनऊ के यदुवंशी विकास, फिर पड़ी जुर्माने की मार

उधर, पैलानी तहसील अंतर्गत मड़ौली खुर्द खादर में गाटा संख्या 58, 107, 108, 109, 110, 111 और 114 के रकबा 7.053 हैक्टेयर का लखनऊ के यदुवंशी विकास सिंह को खनन क्षेत्र स्वीकृत है। लेकिन जांच दल ने स्वीकृत क्षेत्र से बाहर 5624.50 घन मीटर बालू मोरम का अवैध खनन और परिवहन होना पाया। इस कृत्य के लिए पट्टाधारक पर 50,62,050 रुपए का जुर्माना लगाया है।

------



Admin 2

Admin 2

Next Story