×

Banda News: भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग को धक्के के बाद सपा के PDA में भी दरार, दोनों दलों में एक ओर कुर्मियों का पाला तो दूसरी ओर अलग-अलग डटे यादव और पंडित

Banda News: भाजपा में करिश्माई माननीय की बदौलत जहां तथाकथित पंडितों को मुकाबिल माना जा रहा है, वहीं सपा में कुर्मी और यादव आमने-सामने बताए जा रहे हैं।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 3 March 2025 3:39 PM IST (Updated on: 3 March 2025 3:44 PM IST)
Banda News: भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग को धक्के के बाद सपा के PDA में भी दरार, दोनों दलों में एक ओर कुर्मियों का पाला तो दूसरी ओर अलग-अलग डटे यादव और पंडित
X

Banda News: भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग को चपेट में लेने के बाद जातीय तनातनी ने सपा के पीडीए पर झपट्टा मारा है। दोनो ही दलों में एक ओर कुर्मी खेमा ताल ठोके हुए है। भाजपा में करिश्माई माननीय की बदौलत जहां तथाकथित पंडितों को मुकाबिल माना जा रहा है, वहीं सपा में कुर्मी और यादव आमने-सामने बताए जा रहे हैं। दोनो दलों में ऊपर से सब कुछ चंगा होने की बातें हो रही हैं। लेकिन भीतरखाने सुलग रही आग का धुआं है कि छिपाए नहीं छिपता।


करिश्माई माननीय और प्रथम नागरिक की भिड़ंत से नए रंग-रूप में उभरा तथाकथित कुर्मी-पंडित बैर

लोकसभा चुनाव में भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग को पलीता लगने के बाद पिछले दिनों जातीय रार सामने आई, जब करिश्माई माननीय और प्रथम नागरिक एक-दूसरे की 'औकात' बताने में आमादा नजर आए। कमीशनखोरी की बुनियाद पर टिकी इस रार ने 'बेशर्मी' के रेकार्ड कायम किए हैं। भाजपा जिला नेतृत्व और तमाम मठाधीशों ने महज तमाशबीन बने रहना मुनासिब माना है। किसी को याद नहीं आता कि इससे पहले कब चाल, चरित्र, चेहरे का दंभ बघारने वाली भाजपा में ऐसी जूतमपैजार हुई? करिश्माई माननीय ने तो हदें लांघ दी। मंत्री की मौजूदगी का भी लिहाज गवारा नहीं हुआ। सदन में सड़कछाप आचरण की झड़ी पेश की। पलटवार में प्रथम नागरिक ने भी उनका अनुसरण किया। विरोधियों ने मजा लिया और भाजपा समर्थकों ने दोनों को लानत भेजी। इस सब को भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग को धक्का माना जा रहा है।

देखते बन रही कुर्मियों की एकजुटता, पंडितों की लामबंदी के दावे में वास्तविकता कम पाखंड ज्यादा

प्रथम नागरिक के साथ कुर्मी समाज की एकजुटता ने सभी का ध्यान खींचा है। यहां तक कि जिन सजातीयों को प्रथम नागरिक का विरोधी माना जाता था, वे भी लामबंद होने से नहीं हिचकिचाए। दूसरी ओर, करिश्माई माननीय के पक्ष में पंडितों की मोर्चाबंदी का दावा हो रहा है। लेकिन यह दावा कितना पाखंडी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बगलगीर बने पंडित ही माननीय की पोल खोलते नहीं अघाते। लेकिन, कहने को तो भाजपा के भीतर कुर्मी वर्सेज पंडित बैर नए रंग-रूप में कुछ अलग ही संकेत दे रहा है।

सपा सांसद और लोहिया वाहिनी के प्रदेश पदाधिकारी में कहासुनी से आमने-सामने कुर्मी और यादव बिरादरी

उधर, सपा के पीडीए में भी दरार नजर आ रही है। कुर्मी और यादव आमने-सामने बताए जा रहे हैं। दरअसल, सपा सांसद कृष्णा पटेल और लोहिया वाहिनी के प्रदेश पदाधिकारी अमोल यादव की भिड़ंत ने दोनों बिरादरी को खेमों में बांट दिया है। अमोल यादव ने सांसद पटेल को गांव की सड़क बनवाने का वादा याद दिलाया और उनके साथियों ने वादा न निभाने पर सांसद के पुतला दहन का ऐलान कर दिया। इससे तमतमाईं सांसद ने सपा नेतृत्व को जानकारी देकर नाराजगी जताई। नेतृत्व ने सांसद की नाराजगी को पूरी तवज्जो दी। अमोल की पद से बर्खास्तगी सामने आई। लेकिन अमोल के समर्थन में सोशल मीडिया में यादव बिरादरी के धमाल ने सपा नेतृत्व को बैकफुट पर धकेल दिया। सांसद की सारी नाराजगी को हाशिए में डालकर अगले ही दिन अमोल की पद बहाली का ऐलान हो गया। इसके बाद दोनों बिरादरी आमने-सामने बताई जा रही हैं। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा सब कुछ चौकस होने का दावा करते हैं। लेकिन हर छोटा-बड़ा सपाई पीडीए में दरार की दास्तां विस्तार से बयां करता है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story