×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda News: खाद की किल्लत को लेकर जदयू ने बोला हल्ला, बबेरू तहसील में प्रदर्शन कर प्रशासन को सुनाई खरी-खोटी

Banda News: बुधवार से प्रशासनिक निगरानी में खाद वितरण की तैयारी का क्या हुआ, यह अधिकारियों को बताना चाहिए। लेकिन इसमें दो राय नहीं कि जिले में खाद का संकट लगातार बरकरार है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 13 Nov 2024 10:24 PM IST
Banda News
X

 Banda News

Banda News: खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए जदयू ने बुधवार को जोरदार हल्ला बोला। जुलूस निकालकर बबेरू तहसील में प्रदर्शन किया। आयुक्त को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर कालाबाजारी के दोषियों पर कार्रवाई की मांग बुलंद की। धरना और नारेबाजी के बीच जनता दल यूनाइटेड पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेताया कि यदि सप्ताह भीतर खाद का संकट खत्म न हुआ तो किसानों के साथ आंदोलन छेड़ा जाएगा।

जदयू नेत्री शालिनी पटेल ने संभाली हल्ला बोल की कमान

बुधवार से प्रशासनिक निगरानी में खाद वितरण की तैयारी का क्या हुआ, यह अधिकारियों को बताना चाहिए। लेकिन इसमें दो राय नहीं कि जिले में खाद का संकट लगातार बरकरार है। किसान सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं। समितियों में खाद वितरण की महज औपचारिकता पूरी हो रही है। इस सब को लेकर इसी क्रम में जदयू नेत्री और पार्टी की महिला मंच प्रदेशाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया। शालिनी की अगुवाई में जदयू कार्यकर्ताओं ने बबेरू तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन करना धरना दिया।

सप्ताह भर व्यवस्था दुरुस्त न होने पर आंदोलन का ऐलान

ज्ञापन सौंपकर कहा, रबी फसल की बोआई के समय सरकारी समितियों से खाद का गायब होना शासन प्रशासन का फेलियर है। किसानों को खेत छोड़कर सुबह से ही खाद के लिए लंबी लाइन पर लगना पड़ता है। फिर भी खाद नहीं मिलती। हफ्ते भर में स्थित न सुधरने पर आर-पार की लड़ाई होगी। इस दौरान जेडीयू जिलाध्यक्ष उमाकांत सविता समेत रवींद्र कुमार भारतीय, श्रवण पटेल, लवलेश भास्कर और काशी प्रसाद सविता समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story