×

Banda News: आस्था के रंगः वीडियो में देखिए, धूमधाम से निकली बाबा बैजनाथ की कांवड़ यात्रा

Banda News: सावन के सोमवार से पहले भोलेनाथ के भक्तों का उत्साह का रविवार को देर रात जनपद में देखने को मिला। यहां बाबा बैजनाथ कांवड़ यात्रा धूमधाम से रवाना हुई।

Anwar Raja Ranu
Published on: 9 July 2023 10:44 PM IST

Banda News: सावन के सोमवार से पहले भोलेनाथ के भक्तों का उत्साह का रविवार को देर रात जनपद में देखने को मिला। यहां बाबा बैजनाथ कांवड़ यात्रा धूमधाम से रवाना हुई। इस दौरान शोभा यात्रा निकाली गई। बोल बम और हर-हर महादेव की जयघोष से बांदा शहर गूंज उठा।

सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल तैनात रहा

शोभा यात्रा शिव मंदिर कटरा से बलखंडीनाका चौराहा होते हुए महेश्वरी देवी मंदिर फिर रामलीला मैदान और बाकरगंज होते हुए बांदा रेलवे स्टेशन तक पहुंची। यहां से कांवड़ यात्री ट्रेन से रवाना हुए। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

Anwar Raja Ranu

Anwar Raja Ranu

Next Story