TRENDING TAGS :
Banda News: भाई और मामा निकले युवती के हत्यारे, शादीशुदा से विवाह की जिद पर मौत के घाट उतारा
Banda News. गड़रा नदी में मिले युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद हत्या की छानबीन में जुटी रही पुलिस ने 17 दिन बाद हर रहस्य से पर्दा उठाते हुए मृतका के सगे और मौसेरे भाइयों समेत मामा को गिरफ्तार किया है। शादीशुदा से विवाह की जिद के चलते मृतका को तीनों ने गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और शव के नीचे फेंक कर फरार हो गए। लेकिन पुलिस से बच नहीं पाए। छानबीन में परत दर परत उजागर होने के बाद पुलिस ने पहले मौसेरे भाई को दबोचा और आज शनिवार को सगे भाई और मामा को भी गिरफ्तार करने में सफल रही।
बबेरू कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उधेड़ी रहस्य की परतें
बबेरू CO सौरभ सिंह ने बताया, 18 दिसंबर को इलाके में मुरवल गांव के पास गड़रा पुल के नीचे युवती का शव पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम में हत्या स्पष्ट होने पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस घटना के अनावरण में जुटी थी।बबेरू कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन जांच में सर्विलांस की भी मदद ली और घटना का खुलासा करने में सफल रही।
योजना बनाकर अंजाम दी गई वारदात, शव फेंककर हुए थे फरार
बताया, मरका थाने के वजहापुरवा निवासी महेश की बेटी आरती (19) करीब। 20 दिनों से कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थानांतर्गत पूरब शरीरा गांव स्थित अपने ननिहाल में थी। आरती का एक शादीशुदा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरती उससे विवाह पर आमादा थी। परिवार और रिश्तेदारों को यह मंजूर नहीं था। इससे योजना बनाकर आरती को मौत के घाट उतारा गया।
सगे भाई और मामा ने आरती का उसी के दुपट्टे से गला घोंटा, मौसेरा भाई भी रहा मौजूद
योजना के चलते राजस्थान में काम कर रहा आरती का सगा भाई उदयभान उर्फ प्रदीप सीधे ननिहाल पहुंचा। 17 दिसंबर की रात उदयभान मामा भुजबल और मौसेरे भाई कौशांबी के अधांव निवासी शिवप्रताप उर्फ छोटू के साथ आरती को लेकर अपने गांव वजहापुरवा के लिए रवाना हुआ। रास्ते में उदयभान ने बहन आरती उसकी शादी की बात की। मामा बोला, लड़का ढूंढ़ लिया है। आरती बिफर पड़ी। बोली, विवाह उसी से करेगी जिसे पसंद करती है। इस पर उदयभान और मामा भुजबल ने आरती को उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।शव गड़रा पुल के नीचे फेंक कर तीनों फरार हो गए।
बबेरू बस अड्डे से दबोचे गए दो अभियुक्त, हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद
बबेरू कोतवाली में निरीक्षक अपराध शिवशंकर यादव, उप निरीक्षक विजय बहादुर, हेड कांस्टेबल रजनीश पांडेय और कांस्टेबल विवेक कुमार की टीम ने आरती के हत्याभियुक्तों में पहले उसके मौसेरे भाई शिवप्रताप को दबोचा और आज सगे भाई उदयभान और मामा भुजबल को बबेरू बस अड्डे से गिरफ्तार करने में सफल रही। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद किया है।