TRENDING TAGS :
Banda News: कथित अपहरण पर महिलाओं ने DIG से पूछे सवाल, CM दरबार जाने को चेताया, मिला निष्पक्ष जांच का भरोसा
Banad News: शनिवार को सैकड़ों महिलाओं ने डीआईजी अजय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर झूठे मुकदमों फंसाए जाने की कथित करतूतें बयां की। बीते 2 फरवरी को अतर्रा थाने में अपहरण की FIR का हवाला देकर सवालों की बौछार भी की।
Banda News ( Pic- Social- Media)
Banda News. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शनिवार को सैकड़ों महिलाओं ने डीआईजी अजय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर झूठे मुकदमों फंसाए जाने की कथित करतूतें बयां की। बीते 2 फरवरी को अतर्रा थाने में अपहरण की FIR का हवाला देकर सवालों की बौछार भी की। कहा, मुकदमा कर्ता और उसके सहयोगियों की बातों बयानों का अंतर षड्यंत्र की मुनादी करता है। तथाकथित घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सच्चाई जानने का प्रयास क्यों नहीं किया गया। महिलाओं ने चेताया, निष्पक्ष जांच कराकर षड्यंत्रकारियों को जल्द ही बेनकाब नहीं किया गया तो उनका जत्था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए रवाना होगा। डीआईजी सिंह ने एएसपी और अतर्रा सीओ से बात कर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। उन्होंने कहा, जांच पूरी होने तक कोई गिरफ्तारी नहीं होगी।
सामाजिक कार्यकर्ता राजा भैया समेत 22 लोगों पर दर्ज हुआ है महिला के अपहरण का मुकदमा
मामला सामाजिक कार्यकर्ता राजा भैया से जुड़ा है। पिछले दिनों राजा भैया पर ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज हुए हैं। एससी एसटी एक्ट और दुष्कर्म आदि के दो मुकदमों के बाद 2 फरवरी को राजा भैया समेत 22 लोगों पर अपहरण का तीसरा मुकदमा दर्ज हुआ है। चिनगारी संगठन की 17 महिलाओं को अभियुक्त बनाया गया है। सभी मुकदमें अतर्रा थाने में दर्ज हुए हैं। इसे लेकर दर्जनों गांवों की सैकड़ों महिलाएं बांदा पहुंचीं और चित्रकूटधाम रेंज डीआईजी सिंह को ज्ञापन सौंपा।
आधा घंटे तक DIG अजय कुमार सिंह ने धैर्य से सुनी महिलाओं की बात, सभी सवालों का लिया संज्ञान
डीआईजी सिंह से करीब आधा घंटे तक बतियाते हुए महिलाओं ने अपहरण के मामले को लेकर अनेक सवाल उठाए। कहा, युवती का कथित अपहरण 13 दिसम्बर को अतर्रा कस्बे से हुआ, तब थाना पुलिस क्या कर रही थी? तथाकथित घटनास्थल के पास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज अभी तक क्यों नही देखे गए? 13 से 17 तक लापता रही युवती का खाना पीना कैसे सुलभ हुआ? कथित अपहृत महिला को नशीला पदार्थ दिया गया तो उसकी जांच का क्या हुआ? जहां मिली, वो जगह चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र में है और महिला चित्रकूट जिले की निवासी भी है तो घटना की रिपोर्ट थाना बहिलपुरवा में क्यो नहीं की गई? पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के महिला को परिचितों के सुपुर्द क्यों और कैसे किया गया? ऐसे तमाम सवाल उछालकर महिलाओं ने अपहरण की कथित घटना को षड्यंत्र बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ASP शिवराज और अतर्रा CO से बात कर DIG ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा
डीआईजी सिंह ने महिलाओं की पूरी बात सुनी। मामले को लेकर एएसपी शिवराज और अतर्रा सीओ से बात की। उन्होंने महिलाओं को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। डीआईजी सिंह ने कहा, बिना सुबूत किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।पुलिस जल्द ही विवेचना को अंतिम रूप देगी। जांच में सच सामने लाया जाएगा।