×

Banda News: कृषि यंत्रों और रक्षा उपकरणों के लिए ई-लाटरी से 68 किसानों का चयन, DM की मौजूदगी में पूरी हुई प्रक्रिया

Banda news : ई-लॉटरी में चयनित एवं प्रतीक्षारत किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस से चयन एवं बिल अपलोड के अन्तिम तिथि की सूचना पोर्टल के जरिए दी गई है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 14 Nov 2024 9:18 PM IST
Banda News: कृषि यंत्रों और रक्षा उपकरणों के लिए ई-लाटरी से 68 किसानों का चयन, DM की मौजूदगी में पूरी हुई प्रक्रिया
X

Banda News (newstrack)

Banda News. जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप की मौजूदगी में गुरुवार को ई-लॉटरी से विभिन्न कृषि यंत्र देने के लिए 68 किसानों का चयन किया गया। कृषि यंत्रीकरण योजनाओं अंतर्गत 10000 रुपए से अधिक अनुदान वाले यंत्रों व उपकरणों वगैरह की ई-लाटरी संबंधी प्रक्रिया जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की देखरेख में पूरी की गई।

343 आवेदक किसानों के सापेक्ष चयन रखा गया लक्ष्य का ध्यान

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रताप की उपस्थिति में कृषि यंत्रीकरण योजनाओं में 10,000 रुपए से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों और रक्षा उपकरणों, यथा- कस्टम हायरिंग सेंटर, थ्रेसिंग फ्लोर और स्माल गोदाम इत्यादि की ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई। जिले के सभी 8 विकास खंडों से आवेदन करने वाले 343 किसानों के सापेक्ष लक्ष्य अनुसार 68 किसानों के चयन पर मोहर लगाई गई।

निर्धारित समय में यंत्र क्रय न करने पर स्वत: होगा नए लाभार्थी का चयन

ई-लॉटरी में चयनित एवं प्रतीक्षारत किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस से चयन एवं बिल अपलोड के अन्तिम तिथि की सूचना पोर्टल के जरिए दी गई है। लक्ष्य पूरा होने तक चयनित लाभार्थी यदि निर्धारित समयावधि में यंत्र क्रय नहीं करते तो अवशेष लक्ष्य के सापेक्ष ई-लाटरी से तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में नए लाभार्थियों का चयन स्वतः सुनिश्चित होगा। ई-लाटरी प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी प्रताप समेत उप कृषि निदेशक विजय कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र और प्रगतिशील व लाभार्थी किसान मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story