×

Banda News: स्टेडियम योद्धा ने जीती कबड्डी की ट्राफी, दो महिला टीमों में भी हुआ मुकाबला

Banda News: सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मैत्री मैच में चार टीमों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में नाक आउट मुकाबले हुए। पहले मैच में स्टेडियम योद्धा ने जेके स्टार को 24-22 से हराया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 14 Nov 2024 10:15 PM IST
Banda News: स्टेडियम योद्धा ने जीती कबड्डी की ट्राफी, दो महिला टीमों में भी हुआ मुकाबला
X

Banda News (newstrack)

Banda News: सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को कबड्डी मैत्री मैच में चार टीमों ने भागीदारी कर दमखम दिखाया। स्टेडियम योद्धा टीम ने विजेता होने का सेहरा बांधा। खिलाड़ियों को सम्मानित कर खेल आयोजन का समापन हुआ।

नाक आउट मुकाबलों के बाद फाइनल में स्वराज स्टीलर्स को मिली शिकस्त

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मैत्री मैच में चार टीमों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में नाक आउट मुकाबले हुए। पहले मैच में स्टेडियम योद्धा ने जेके स्टार को 24-22 से हराया। दूसरा मैच स्वराज स्टीलर्स ने जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में स्टेडियम योद्धा ने स्वराज स्टील्स को 37-23 से पछाड़ कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

पुरस्कार वितरण के बीच UP कबड्डी एसोसिएशन सचिव ने जताया आभार

स्टेडियम योद्धा टीम की ओर से अंशुमान, अनीस और वंश का प्रदर्शन सराहा गया। बालिकाओं की भी दो टीमों में मुकाबला हुआ। विजेता और उप विजेता दोनों टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला वालीबाल संघ सचिव शिवकुमार गुप्ता, भागवत प्रसाद मेमोरियल के अंकित कुशवाहा और जिला क्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल आदि उपस्थित रहे। UP कबड्डी एसोसिएशन सचिव कमल सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story