×

Banda News: सोते से जागी बांदा पुलिस ने मुक्त कराया अपहृत, तीन अपहर्ता भी दबोचे, CO अंबुजा ने ठोंकी अपनी पीठ

Banda News: पुलिस की यह कामयाबी मीडिया से साझा करने के लिए नरैनी सीओ अंबुजा त्रिवेदी आगे आईं। उन्होंने वीडियो रिकार्डेड चुने हुए वाक्य बोले और चलती बनीं।

Om Tiwari
Published on: 1 March 2025 6:13 PM IST (Updated on: 1 March 2025 6:17 PM IST)
Banda News
X

Banda News सीओ नरैनी अम्बुजा (Image From Social Media).jpg

Banda News: सोते जागी बांदा पुलिस ने तथाकथित अपहृत बरामद कर तीन अपहर्ताओं को धर दबोचा। इससे पुलिस को कथित निकम्मेपन की छवि से उबरने में थोड़ी मदद मिली होगी। पुलिस की यह कामयाबी मीडिया से साझा करने के लिए नरैनी सीओ अंबुजा त्रिवेदी आगे आईं। उन्होंने वीडियो रिकार्डेड चुने हुए वाक्य बोले और चलती बनीं। लेकिन इससे इतना तो साफ हुआ कि वारदात को लेकर गिरवां थाना पुलिस निकम्मा साबित हुई है।


शुक्रवार शाम गिरवां थाने के सिरहाने दिनदहाड़े अंजाम दी गई थी अपहरण की वारदात, नकार साबित हुई थी थाना पुलिस मालूम हो, शुक्रवार शाम गिरवां थाने के सिरहाने अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। हालांकि, इसके तार किसी फिरौती के बजाय लेन-देन से जोड़े गए थे। लेकिन थाने के करीब दुस्साहसपूर्ण वारदात को अंजाम ने पुलिस के इकबाल पर ही प्रश्नचिन्ह लगाने के साथ ही महकमे के नकारेपन को भी उजागर किया था। हुआ कुछ यूं था कि बांदा जिले में गिरवां थाने से चंद दूरी पर स्थित जेएन इंटर कालेज के सामने से कुछ लोगों ने एक युवक को जबरन कार में ठूंस लिया था। विरोध करने पर पिटाई भी की थी। ग्रामीणों और राहगीरों की टोकटाकी को नजरंदाज कर अपहर्ता अपहर्ता समेत रफूचक्कर हो गए थे। लोगों ने दिनदहाड़े हुई वारदात की सूचना गिरवां थाना पुलिस को दी थी। लेकिन थाना पुलिस कानों में तेल डाले रही। सोशल मीडिया में घटना का वायरल वीडियो एसपी अंकुर अग्रवाल तक पहुंचा था। अग्रवाल संज्ञान लेने पर थाना और सर्किल पुलिस की हरकत में आना मजबूरी बनी थी।

CO अंबुजा त्रिवेदी ने शनिवार को ठोंकी अपनी पीठ

इधर, शनिवार को नरैनी सीओ अंबुजा त्रिवेदी ने बताया, वायरल वीडियो के आधार पर समुचित कार्रवाई की गई है। अपहृत को बरामद कर तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की सुनिश्चित की जा रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story