×

Banda News: 'बांदा रोटी बैंक सोसाइटी' की टीम जरुरतमंदों को बांटे गरम कपड़े, लोगों के चेहरों पर दिखी खुशी

Banda News: बांदा में 'बांदा रोटी बैंक सोसाइटी' की तरफ से ब्लॉक बड़ोखर तहसील बांदा में जरुरतमंदों को गरम कपड़े, गर्मी के कपड़े, जूते चप्पल आदि का वितरण किया गया।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 2 Feb 2025 6:10 PM IST (Updated on: 2 Feb 2025 6:30 PM IST)
Banda News
X

'बांदा रोटी बैंक सोसाइटी' की टीम जरुरतमंदों को बांटे गरम कपड़े (Photo- Social Media)

Banda News: उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में 'बांदा रोटी बैंक सोसाइटी' की तरफ से ब्लॉक बड़ोखर तहसील बांदा में जरुरतमंदों को गरम कपड़े, गर्मी के कपड़े, जूते चप्पल आदि का वितरण किया गया। इस आयोजन में शहर के जिम्मेदार जागरूक लोगों के साथ 'बांदा रोटी बैंक सोसाइटी' संरक्षक शेख़ सादी जमा, सोसाइटी के सहसंरक्षक चन्द्र मौली भारद्वाज के संरक्षण में सोसाइटी के अध्यक्ष रिजवान अली की अध्यक्षता में सोसाइटी के शाखा प्रमुख छिप्तटहरी मोहम्मद आफ़ताब के नेतृत्व में ग्राम प्रधान कहला ओमप्रकाश भी मौजूद रहे।

'बांदा रोटी बैंक सोसाइटी' की टीम जरुरतमंदों को बांटे गरम कपड़े

साथ ही ग्रामीणों को नशामुक्ति तथा उनके कानूनी अधिकार के प्रति 'बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी' की टीम के द्वारा जागरूक किया गया। जरुरतमंदों को बांटे गए गर्म कपड़े, जूते चप्पल आदि इस सर्दी के मौसम में पाकर ग्राम वासियों में अपार खुशी दिखाई दी। उन्होंने सभी लोगों को दुआएं आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ0 पंचा ग्राम बगहाडेरा, सुनील सक्सेना संगठन मंत्री बाँदा रोटी बैंक सोसायटी, महिला महामंत्री, मोoशमीम कार्यालय प्रभारी, मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष,मोहम्मद अज़हर महामंत्री, मोहम्मद अतहर शाखा प्रमुख छिप्तटहरी,अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दन नाका,अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, अलीमुद्दीन,मोहम्मद सादान अली, राबिया खान, सबीहा नूरानी आदि पदाधिकारी, सदस्यों एवं समाजसेवियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story