×

Banda News: किन्नरों का उत्पात, अब पुलिस ने चलाया कार्रवाई का डंडा, एक दर्जन से ज्यादा के खिलाफ 5 मुकदमें

Banda News: एसपी आफिस में सरेआम गुंडागर्दी से भद पिटने के बाद बांदा पुलिस ने किन्नरों पर कार्रवाई का डंडा चलाया है। बांदा कोतवाली और अतर्रा थाने में एक दर्जन से ज्यादा किन्नरों के विरुद्ध पांच मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 9 Jan 2025 10:43 AM IST
banda news
X

banda sp office me kinnar hungama (social media)

Banda News: एसपी आफिस में सरेआम गुंडागर्दी से भद पिटने के बाद बांदा पुलिस ने किन्नरों पर कार्रवाई का डंडा चलाया है। बांदा कोतवाली और अतर्रा थाने में एक दर्जन से ज्यादा किन्नरों के विरुद्ध पांच मुकदमें दर्ज किए गए हैं। तीन मुकदमें जबरन लिंग परिवर्तन कराने, एक लिंग परिवर्तन के प्रयास और एक एसपी आफिस में बवाल काटने से संबंधित बताया गया है।

अतर्रा थाने में कैटरीना समेत चार अज्ञात किन्नरों और कुछ किन्नर समूह पर 3 FIR

अतर्रा थाने में अतर्रा के ही लाल थोक निवासी विश्वनाथ के किन्नर बेटे धीरो उर्फ कैटरीना समेत चार अज्ञात किन्नरों और कुछ किन्नर समूहों के खिलाफ जबरन लिंग परिवर्तन कराने और परिवर्तन कराने का प्रयास करने के तीन मुकदमें दर्ज किए गए हैं। किन्नर शिवाकांत उर्फ खुश्बू ने भी किन्नर कैटरीना पर खुद का जबरन लिंग परिवर्तन कराने का आरोप मढ़ा था। खुश्बू के मुताबिक, डोरे डाल कर युवाओं को अपने जाल में फंसाना और उसके बाद जबरन लिंग परिवर्तन कराना कैटरीना का पेशा है।

बांदा में जबरन लिंग बदलवाने और एसपी आफिस में मारपीट के मुकदमे

बांदा कोतवाली में जबरन लिंग परिवर्तन कराने का मुकदमा दर्ज कर किन्नर बन्नो और किन्नर मधु को अभियुक्त बनाया गया है। दोनों का नाम और पता अज्ञात बताया गया है। इसके अलावा एसपी आफिस में मारपीट कर हंगामा बरपाने वाले 11 किन्नरों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। इनमें किन्नर बन्नो और किन्नर मधु भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज मारपीट करने वाले किन्नरों की पहचान की जा रही है। सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story