TRENDING TAGS :
Banda News: अंतर्म महाविद्यालय में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, बुंदेलखंड कैंपस ने बांधा जीत का सेहरा
Banda News: अंतर्म महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अतर्रा CO प्रवीण कुमार यादव ने कालेज प्रबंधक योगेन्द्र सिंह के साथ फीता काटकर किया। दोनों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह बढ़ाया।
Banda News. अंतर्म पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में शुक्रवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के खिलाड़ियों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई। कामयाब खिलाड़ी अंतर विश्वविद्यालय प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अतर्रा CO प्रवीण कुमार यादव ने कालेज प्रबंधक योगेन्द्र सिंह के साथ फीता काटकर किया। दोनों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह बढ़ाया।
अतर्रा CO प्रवीण यादव बोले- खेल मजबूत करते हैं टीम भावना
अंतर्मCO यादव ने कहा, खेल हमें टीम भावना से काम करने की प्रेरणा देते हैं। खिलाड़ी खेल की चुनौतियों का मिलकर सामना करते हैं। हार-जीत बाद प्रतिस्पर्धियों एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं देना जीवन का अहम पाठ है। प्रबंधक योगेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों को टीम भावना मजबूत करने की सलाह दी।
अतर्रा कालेज के तीन खिलाड़ियों ने भी अगली टीम में बनाई जगह
प्रतियोगिता की विजेता बुंदेलखंड कैंपस टीम रही। अतर्रा कालेज के तीन खिलाड़ी भी अगली टीम में जगह पाने में सफल रहे। प्राचार्य डा. एसी मिश्र ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान ग्रामोदय विश्वविद्यालय के डा. विनोद सिंह, खेल प्रशिक्षक डा. अंशुमान पाठक, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से डा. विनोद सिंह चंदेल, क्रीड़ा प्रभारी डा. राजीव रतन द्विवेदी, सह प्रभारी डा. अनंत त्रिपाठी, अनुशासन अधिकारी डा. आरबी कुशवाहा, डा. तरुण शर्मा, मिथलेश पांडेय, डा. राजीव अग्रवाल, डा. ब्रजनाथ पांडेय, डा. सतीश कुमार श्रीवास्तव, डा. विवेक पांडेय, डा. अनिल तिवारी, डा. डिम्पल कुमार, डा. सियाराम, डा. कामता कुशवाहा और अतर्रा SO कुलदीप तिवारी मयफोर्स उपस्थित रहे।
अतर्रा पीजी प्राचार्य ने तहरीर देकर बयां की गुंडागर्दी की दास्तान
अतर्रा पीजी कालेज प्राचार्य ने गुंडागर्दी कर कालेज की बाउंड्री वॉल निर्माण रोकने, मजदूरों से मारपीट करने और सरिया काट ले जाने की अतर्रा थाने में FIR कराई है। प्राचार्य ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि अराजकतत्वों और नशाखोरों की आमद रोकने के लिए कालेज में बाउंड्री वॉल बन रही थी। संतोष यादव उर्फ राजा निवासी श्याम का पुरवा और बस्ती मोहाल निवासी छुट्टन पांडेय 12-15 लोगों के साथ आए। गुंडागर्दी की। कर्मचारियों और मजदूरों को मारा पीटा। जान से मारने की धमकी दी। काम रुकवा दिया और जाते पिलर की सरिया भी काट लें गए। अतर्रा SO कुलदीप तिवारी ने बताया, तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।