TRENDING TAGS :
Banda News: भाकियू ने बिजली विभाग में प्रदर्शन कर उछाला किसानों के शोषण का मुद्दा, अतर्रा SDO ने दिया उचित कार्यवाही का भरोसा
Banda News: भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता अतर्रा में किसानों की समास्याओं को लेकर विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। SDO को ज्ञापन सौंपकर किसानों का शोषण रोकने को चेताया।
Banda News: भारतीय किसान यूनियन की तहसील इकाई ने बुधवार को विद्युत SDO अतर्रा को ज्ञापन देकर किसानों के शोषण पर अंकुश लगाने को चेताया। प्रदर्शन के बीच किसान नेताओं ने कहा, किसान देश की अर्थव्यवस्था की धुरी हैं। वे सहूलियत के हकदार हैं। बजाय इसके किसानों को बिजली कनेक्शन के लिए विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। SDO मिथलेश सिंह ने किसान नेताओं को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है।
एक केवी कनेक्शन पर दो केवी के बिल बने मुसीबत
भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता अतर्रा में किसानों की समास्याओं को लेकर विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। SDO को ज्ञापन सौंपकर किसानों का शोषण रोकने को चेताया। यूनियन के अतर्रा तहसील अध्यक्ष राजा सिंह की अगुवाई में ज्ञापन भी सौंपा गया। किसान नेताओं ने SDO को बताया, एक किलोवाट के कनेक्शन पर दो किलोवाट के बिल भेजे जा रहे हैं। इससे हैरान परेशान किसानों को विभाग के नाहक चक्कर काटने पड़ रहे हैं। यह ग़लत रवैया है। इस पर प्रभावी रोक लगाई जाए।
बंद हो सीजनल ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए किसानों को परेशान करने का रवैया
भाकियू जिलाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी की मौजूदगी में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किसानों को सीजनल ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए परेशान किए जाने का मुद्दा भी उछाला और लगाम लगाने की मांग की। यूनियन नेताओं ने कहा, फसल आने पर किसानों के पास पैसों का जुगाड़ होता है। तब वह सहज ही बकाया बिल आदि अदायगी करता है। इसे ध्यान में रखकर जब तब किसानों को बिल भरने के लिए विवश करने के बजाय थोड़ा उदार रवैया अपनाने की जरूरत है। निजी ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए जेई और बाबुओं को अन्नदाताओं को परेशान न करने की हिदायत दी जाए। SDO मिथलेश सिंह ने किसान नेताओं से कहा, उनकी बताई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी।