×

Banda News: बेटी की विदाई तय करने निकले पिता की जगत से विदाई, सड़क हादसे ने लीला, बेटा जख्मी

Banda News: बदौसा थाने के चकला गांव अंतर्गत चंदौर मौजा निवासी राज नारायण पुत्र गया पाल बेटे उमेश के साथ बेटी कंचन का रिश्ता पक्का करने चित्रकूट गया था। बुधवार की रात पिता-पुत्र बाइक से वापस गांव आ रहे थे। तभी हनुमान धारा के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलरो ने टक्कर मार दी।

Om Prakash Chaubey
Published on: 10 Oct 2024 8:48 PM IST
Banda accident news
X

Banda news   (फोटो: सोशल मीडिया )

Banda News: बेटी को विदा करने की हसरत पाले पिता की अंतिम विदाई हो गई। शादी तय कर बेटे के साथ बाइक से लौटते समय बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक चकनाचूर हो गई। पीछे बैठा बेटा घायल हो गया। उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिश्ता तय कर वापसी में काल बनी बाइक को बोलेरो की ठोकर, हनुमान धारा में हादसा

बदौसा थाने के चकला गांव अंतर्गत चंदौर मौजा निवासी राज नारायण पुत्र गया पाल बेटे उमेश के साथ बेटी कंचन का रिश्ता पक्का करने चित्रकूट गया था। बुधवार की रात पिता-पुत्र बाइक से वापस गांव आ रहे थे। तभी हनुमान धारा के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलरो ने टक्कर मार दी। टक्कर से घायल दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

मेडिकल कालेज में उपचार से पहले बंद हुई सांसें, बेटे को बचाने की कोशिशें जारी

इधर, सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। पिता-पुत्र की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को बांदा लाकर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज से पहले ही राज नारायण की मौत हो गई। बेटे को बचाने की कोशिश जारी है।

पांच बेटियां, 12 बीघा जमीन, भतीजा बोला और कठिन हुई जीवन की डगर

पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। भतीजे आलोक ने बताया, मृतक राजनारायण किसान था। उसके पास 12 बीघे जमीन है। पांच बेटियां हैं। बेटी का रिश्ता पक्का करने गया था। वापस लौटते वक्त हादसा हो गया। बेटी को घर से विदा करने से पहले पिता इस जगत से विदा हो गया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story