TRENDING TAGS :
Banda News: सार्वजनिक हुई भाजपाई माननीयों की रार, सदन में करिश्माई माननीय के हमले पर प्रथम नागरिक ने उन्हें दिखाया उन्हीं का आईना
Banda News: शनिवार को जिले के सबसे बड़े सदन में खुलकर सामने आ गई। अवसर बजट पारित होने समेत अन्य बिंदुओं पर आहूत बैठक का था। पूरे कोरम से बजट पारित भी हुआ।
Banda News: पर्दे के पीछे सिमटी रही भाजपाई माननीयों की रार शनिवार को जिले के सबसे बड़े सदन में खुलकर सामने आ गई। अवसर बजट पारित होने समेत अन्य बिंदुओं पर आहूत बैठक का था। पूरे कोरम से बजट पारित भी हुआ। लेकिन इससे पहले, बजट पारित न होने देने की तैयारी से आए करिश्माई माननीय ने बजट के समान वितरण पर जोर देकर करारा हमला बोला। उनके समर्थन में उनकी झोली वाले मुठ्ठी भर सदस्य हंगामा करने लगे। लेकिन प्रथम नागरिक ने नहले पर दहला जड़ा। उन्होंने करिश्माई माननीय को यह कहकर आईना दिखाया, उनसे पहले जब वह खुद अपरोक्ष रूप से उनकी कुर्सी भी संभाल रहे थे, तब उनका यह ज्ञान और सदस्य हितैषी भावना कहां गिरवी थी। इसी के साथ बहुमत से लैस प्रथम नागरिक ने बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी।
सदन में सत्ताई जूतमपैजार का लुत्फ लेते रहे सपाई माननीय, प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भी चला हमलों का सिलसिला
इस दौरान सदन में सपाई माननीय सत्ताई जूतमपैजार का मुस्कराते हुए आनंद आनंद लूटते रहे। देश की सबसे बड़ी पंचायत की सपाई महिला जन प्रतिनिधि और उन्हीं के गृह क्षेत्र के तीसरी बार सपाई माननीय ने इशारों ही इशारों में कमीशनखोरी पर टिकी भाजपाई माननीयों की जूतमपैजार पर खूब मज़ा लिया। बोले, भाजपा की ईमानदारी के ढोल की पोल ऐसे खुलने का कतई अंदाजा नहीं था। इधर, बैठक समाप्त होते ही करिश्माई माननीय और प्रथम नागरिक की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का सिलसिला चला। प्रथम नागरिक ने अपनी ही पार्टी के करिश्माई माननीय की विपक्षी भूमिका का व्यंग्यात्मक अंदाज में स्वागत किया। जबकि, करिश्माई नेतृत्व ने समर्थक सदस्यों को आगे कर प्रथम नागरिक को कटघरे में खड़ा कराया। वह तमाम आरोप लगवाए, जिन्हें शिकवा शिकायतों का हिस्सा बनाया गया है।
भाजपा कार्यालय में एक पक्ष की प्रेस कांफ्रेंस से सवालों के घेरे में जिला नेतृत्व, तटस्थ भाव अपनाए रहे बाकी सत्ताई माननीय
इस कवायद में जिला भाजपा भी सवालों के घेरे में आ गई है। करिश्माई माननीय समर्थक सदस्यों का पार्टी के ही दूसरे माननीय पर भ्रष्टाचार आदि आरोप जड़ने के लिए पार्टी के जिला कार्यालय का इस्तेमाल कर चला-चली की बेला पर जिला नेतृत्व की क्षमताओं पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है। मजेदार बात यह रही कि बोर्ड बैठक से लेकर पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस तक भाजपा के अन्य माननीय मौजूद रहे। सभी का तटस्थ भाव देखते बिना। बावजूद इसके ज्यादातर करिश्माई माननीय के प्रति अपना उपकृत भाव छिपाने में विफल रहे।
दोनों खेमों ने चित्रकूटधाम कमिश्नर अजीत कुमार से मुलाकात कर खोली एक-दूसरे की पोल, अगले की कमीज से अपनी साफ बताई
बैठक और प्रेस कांफ्रेंसों से इतर दोनों पक्षों ने कमिश्नर अजीत कुमार के यहां भी दस्तक दी। बैठक में दाल न गलने से तमतमाए करिश्माई माननीय ने कमिश्नर कुमार से एकांत में मुलाकात की। मुलाकात के बाद रवानगी से पहले मुठ्ठी भर समर्थक सदस्यों की पेशी सुनिश्चित करना नहीं भूले। लेकिन इससे पहले प्रथम नागरिक करीब दो दर्जन सदस्यों के साथ कमिश्नर कुमार से मिलकर अपने पक्ष से अवगत कराया। बाद में, कमिश्नर ने करिश्माई माननीय समर्थक सदस्यों को भी सुना।
कमिश्नर ने अधिकारियों को बुलाकर जुटाई जानकारी, MA ने कोरम पूरा होना बताया, CDO के ढुलमुल रवैए की चर्चा
दोनों पक्षों को सुनने के बाद कमिश्नर कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी को तलब किया। यह दोनों अफसर बोर्ड बैठक का हिस्सा थे। दोनों से जानकरी जुटाई। अपर मुख्य अधिकारी ने पूरे कोरम से बैठक पूरी होने और बजट समेत सभी बिंदुओं पर चर्चा समेत आरोपों-प्रत्यारोपों की जानकारी दी। लेकिन मुख्य विकास अधिकारी थोड़ा ढुलमुल रवैया अख्तियार किए बताए गए। करिश्माई माननीय की ओर उनके झुकाव ने कथित दबाव को रेखांकित किया। कमिश्नर कुमार का इस पूरी उठापटक पर क्या रुख होगा, इस पर सबकी नजर है। इस बीच प्रथम नागरिक ने साथी सदस्यों के साथ जिलाधिकारी जे.रीभा को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।