TRENDING TAGS :
Banda New: जाड़े के साथ कंबल वितरण के फोटोशूट का भी मौसम, सिमौनी धाम मेला की तैयारियों पर जोर
Banda News: महाराणा प्रताप चौक, रेलवे स्टेशन, महेश्वरी देवी मंदिर, रोडवेज बस अड्डा और बाबूलाल चौराहा आदि स्थानों में दिखे जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए।
Banda News. जाड़े के साथ असहायों को कंबल बांटने और बांटते हुए फोटोशूट के मौसम की भी शुरुआत हो गई है। गुरुवार तड़के चित्रकूटधाम कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी और डीआईजी अजय कुमार सिंह ने डीएम नगेंद्र प्रताप और एसपी अंकुर अग्रवाल के साथ शहर भ्रमण कर जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए। ओढ़ाते हुए फोटो खिंचाए। एक-दूसरे के लिए तालियां बजाईं। अब यह सिलसिला जोर पकड़ने के आसार हैं। सरकारी से ज्यादा गैर सरकारी मददगारों में होड़ दिखे तो ताज्जुब नहीं होना चाहिए। इधर, सिमौनी धाम में 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय मेला और भंडारा आयोजन को लेकर अधिकारियों को सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए निर्देशित किया गया है।
अफसरों ने पांच स्थानों पर खोजें असहाय, फोटो एक ही असहाय की प्रसारित
एक बयान के अनुसार, कमिश्नर त्रिपाठी और डीआईजी सिंह कंबल वितरण के लिए डीएम प्रताप और एसपी अग्रवाल के साथ सबेरे पांच बजे असहायों को खोजने निकले। महाराणा प्रताप चौक, रेलवे स्टेशन, महेश्वरी देवी मंदिर, रोडवेज बस अड्डा और बाबूलाल चौराहा आदि स्थानों में दिखे जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए। हालांकि बयान में कितने लोगों को कंबल वितरित हुए जैसा ब्यौरा साझा नहीं किया गया। अलबत्ता एक ही जरूरतमंद को कंबल ओढ़ाने फोटोज सार्वजनिक करने में कोई कोताही नहीं की गई।
सिमौनीधाम मेला तैयारियों को लेकर अधिकारियों को हिदायतें
इधर, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य और एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने सिमौनी धाम में 15 सेे 17 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। यूपीपीसीएल को पर्यटन विकास कार्य शीघ्र पूरा कराने और लोक निर्माण विभाग को रोडों की मरम्मत कराने की हिदायत दी। विद्युत अभियंताओं और स्वास्थ्य अधिकारियों के भी पेंच कसे।
मेला स्थल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी निर्देशित किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी को जरूरी कदम उठाने को कहा। जिला पंचायत राज अधिकारी को साफ सफाई के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी को बैरिकेटिंग आदि व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया।
सर्दी से बचाव के लिए वन विभाग को अलाव का जिम्मा
उन्होंने मेला के दौरान विभिन्न मार्गों में बसों का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अलाव का जिम्मा वन विभाग को सौंपा गया। नेडा को सोलर लाइटें ठीक कराने के निर्देश दिए। पार्किंग और दुरुस्त यातायात व्यवस्था पर जोर दिया। विभिन्न विभागों को स्टाल लगाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में एएसपी शिवराज, एसडीएम बबेरू नमन मेहता, पीडी डीआरडीए प्रवीणा नंद, मेला कमेटी के अनुज कुमार, आलोक अरोड़ा और मनोहर लाल आदि उपस्थित रहे।