TRENDING TAGS :
Banda News: कृषि यंत्रों में अनुदान के लिए बुकिंग स्टार्ट, अधिक आवेदनों पर ई-लाटरी से किसानों का चयन
Banda News: कृषि ड्रोन और कस्टम हायरिंग सेंटर की बुकिंग शुरू होनी है। पिछले 5 दिनों में कृषि यंत्रों संबंधी अनुदान के लिए कितने किसान आवेदनों की बुकिंग हुई, कृषि विभाग ने इसका कोई ब्यौरा नहीं दिया।
Banda News: कृषि यंत्रों में अनुदान के लिए 6 दिसंबर से शुरू हुआ आनलाइन आवेदन बुकिंग का सिलसिला 20 दिसंबर तक जारी रहेगा। कृषि ड्रोन और कस्टम हायरिंग सेंटर की बुकिंग शुरू होनी है। पिछले 5 दिनों में कृषि यंत्रों संबंधी अनुदान के लिए कितने किसान आवेदनों की बुकिंग हुई, कृषि विभाग ने इसका कोई ब्यौरा नहीं दिया। लेकिन साफ किया है कि लक्ष्य से अधिक आवेदन मिलने पर ब्लाक वार ई-लाटरी से किसानों का चयन होगा।
AD कृषि बोले- वेबसाइट के जरिए 20 दिसंबर तक चलेगी आनलाइन बुकिंग प्रक्रिया
उप निदेशक कृषि विजय कुमार ने बताया, कृषि यंत्रों- ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, रोटावेटर, चैप कटर, मल्टीक्राप थ्रेसर, लेजर लेंडन लेवलर स्ट्रारीपर मेज सेलर (मक्का थ्रेसर), मिनी राइस मिल, हैरो, कल्टीवेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर, सीडड्रिल, रिजफरो प्लान्टर, कस्टम हायरिंग सेंटर, फॉर्म मशीनरी बैंक, कापरीपर ट्रैक्टर माउण्टेड, हाइड्रोलिक रिवर्सवुल एमबी प्लाऊ, रीपर कम्बाइनडर एवं सुपर सीडर अनुदान के लिए आवेदन बुकिंग की प्रक्रिया बेवसाइट के जरिए जारी है। अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।
नव विकसित दर्शन पोर्टल की वेबसाइट पर ब्लाक वार होगी कृषि ड्रोन की बुकिंग
उन्होंने बताया, कृषि ड्रोन (सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन) एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर (इन सीटू) की आनलाइन बुकिंग ब्लाक वार नव विकसित दर्शन पोर्टल की वेबसाइट https://agridarshan. up. gov. in में होगी। नए पोर्टल पर बुकिंग में कृषक के मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ग्रामीण आजीविका मिशन और कृषि विभाग से संबंधित सेल्फ हेल्थ ग्रुप तथा एफपीओ योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों के लाभार्थी होंगे। लक्ष्य से अधिक आवेदन की दशा में DM की अध्यक्षता में गठित समिति ई-लाटरी से किसानों का चयन करेगी। 10 हजार से एक लाख तक अनुदान के कृषि यंत्रों की बुकिंग के लिए 2500 रुपए और एक लाख से अधिक के अनुदान पर 5000 रुपए बुकिंग राशि निर्धारित की गई है।