TRENDING TAGS :
Banda: हाउस टैक्स के नाम पर एक लाख की ठगी, DM से फर्जी रसीदों की शिकायत
Banda News: पीड़ित ने बताया, बांदा नगरपालिका परिषद में इन दिनों बिना हाउस टैक्स चुकाए कोई काम नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों को लूटा और ठगा जा रहा है।
Banda News: बांदा नगरपालिका परिषद में फर्जी रसीदें थमाकर गृह स्वामियों से ठगी का मामला उजागर हुई है। DM से शिकायत में पीड़ित ने नपा के बाबू पर एक लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत में बाबू की थमाई फर्जी रसीदें भी नत्थी की गई हैं।
मकानों में नामांतरण के बदले दो किस्तों में ऐंठी गई रकम
शहर के मर्दननाका निवासी रज्जन खान ने DM से शिकायत में कहा है कि दो किस्तों में एक लाख रुपए लेकर परिषद के बाबू ने हाउस टैक्स की दो फर्जी रसीदें पकड़ा दी। खुटला और छावनी मोहाल स्थित दो मकानों के हाउस टैक्स के लिए वह नगर पालिका में गौरव बाबू से मिला था। गौरव ने 19000 रुपए हाउस टैक्स बकाया बताया। इसके अलावा नामांतरण का खर्च करीब 1 लाख रुपए बताया। दो किस्तों में उसने बाबू को एक लाख रुपए दे दिए। कई दिनों की टाल-मटोल के बाद 325 और 110 रुपए की फर्जी रसीदें पकड़ा दी। नगरपालिका अभिलेखों से पता चला कि उससे लिए गए एक लाख रुपए की कहीं कोई एंट्री नहीं है।
पीड़ित बोला, अनेक गृहस्वामी बनाए गए ठगी का शिकार
रज्जन ने बताया, गौरव बाबू ने उसकी तरह कई गृह स्वामियों को चूना लगाया है। इस समय हाउस टैक्स चुकाए बिना पालिका में कोई कार्य नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों को लूटा और ठगा जा रहा है। रज्जन ने DM से मामले की जांच कराकर दोषी बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।