×

Banda News: बांदा नगरिया से चले बरतिया हो, सुहावन लागे ला.. जैसे विवाह गीतों की धूम के बीच मिनिस्टर और डीएम की मेजबानी में एक-दूजे के हुए 594 जोड़े, मेहमानों की भव्य अगुवानी

Banda News: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और जिलाधिकारी जे. रीभा की मेजबानी में करीब 6000 मेहमानों का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान मंत्रोच्चार गूंजते रहे। कुरान की आयतें भी गूंजी। जबकि 'बांदा नगरिया से चले बरतिया हो, सुहावन लागे ला..' जैसे विवाह गीत लगातार समां बांधे रहे।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 7 Feb 2025 7:43 PM IST
BANDA News (Photo Social Media)
X

BANDA News (Photo Social Media)

Banda News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को पंडित जेएन कालेज मैदान 594 जोड़े एक-दूजे के हो गए। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और जिलाधिकारी जे. रीभा की मेजबानी में करीब 6000 मेहमानों का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान मंत्रोच्चार गूंजते रहे। कुरान की आयतें भी गूंजी। जबकि 'बांदा नगरिया से चले बरतिया हो, सुहावन लागे ला..' जैसे विवाह गीत लगातार समां बांधे रहे। मेजबान और मेहमान सभी मंगल गीतों का लुत्फ लेते दिखे। ज्यादातर विवाह गायत्री परिवार के पुरोहितों ने संपन्न कराए।

मंत्री निषाद बोले- सामूहिक विवाह से दहेज जैसी कुरीति में अंकुश

जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद ने नवदंपतियों को आशीष देकर कहा, सौभाग्य की बात है कि जिले के 594 जोड़ों का विवाह हो रहा है। 2017 से यह सिलसिला लगातार जारी है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर साल गरीब परिवार की बेटियों के विवाह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। गरीब कल्याण प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। उनकी मंशा है कि अंतिम पायदान में खडे व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। निषाद ने कहा, यह शुभ कार्य बिना किसी भेदभाव के समान रूप से संपन्न हो रहा है। 7 अल्पसंख्यक जोडों का निकाह भी इस्लामिक रिवाजों से सम्पन्न कराया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सामाजिक और धार्मिक कार्य है। यह कार्यक्रम दहेज जैसी कुरीति समाप्त करने में भी सहायक है। उन्होंने कहा, केंद्र व प्रदेश सरकार का मकसद महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है। मिशन शक्ति, कन्या सुमंगला, उज्जवला, मातृत्व वंदन और जननी सुरक्षा आदि योजनाएं मकसद को अमली जामा पहना रही हैं। योजना प्रमुख हैं। योगी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना की राशि 31 हजार से बढाकर 51 हजार रूपये कर दी है। प्रदेश सरकार बेटियों के स्वास्थ्य और शिक्षा से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी निभा रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष- गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के पुण्य कार्य के पीछे पीएम और सीएम की प्रेरणा

जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने नवविवाहिताओं को शुभाशीष देते हुए कहा, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सामूहिक विवाह जैसे पुण्य के काम हो रहे हैं। योजना का सीधा लाभ गरीबों और अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों को मिल रहा है। इसके अलावा अन्य विभिन्न योजनाओं का भी लाभ दिलाया जा रहा है। नरैनी विधायक ओममणि वर्मा और बांदा नपा अध्यक्ष मालती बासू ने भी विचार व्यक्त किए।

DM जे. रीभा बोलीं- बेटियों का सामूहिक विवाह रचाने में मददगार बनी CM की महत्वाकांक्षी योजना

जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने नवदंपतियों को शुभकामनाएं देकर उनके सुखद एवं सफल जीवन की कामना की। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना है। जिससे गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले करने में मदद मिल रही है। मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान एडीएम द्वय राजेश कुमार और अमिताभ यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, मनोज जैन, राज नारायण द्विवेदी, राकेश गुप्ता, बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, डीआरडीए परियोजना निदेशक प्रवीणानंद, जिला विकास अधिकारी रमाशंकर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पुष्पेन्द्र, सभी खंड विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह और अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन अर्चना भारती ने किया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story