×

Banda News: कमिश्नर बोले- अफसर सब कुछ जानने का भाव छोड़ें, सीखने के लिए खोलकर रखें दिमाग के दरवाजे

Banda News: कमिश्नर सिंह ने यह तमाम नसीहतें कमिश्नरी सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीं।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 4 Feb 2025 8:41 PM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News: चित्रकूटधाम कमिश्नर अजीत कुमार ने मंगलवार को मंडलीय अधिकारियों को लीक से हटकर नसीहतें दी। उन्होंने कहा, हमेशा सीखने को उत्सुक रहें। इसके लिए दिमाग के दरवाजे खोल कर रखें। सब कुछ जानने के भाव का परित्याग करें। हम अफसर हैं, सब जानते हैं का मानस बदलने का बदलने की जरूरत है। बजाय इसके, बच्चों की तरह निश्छल और जिज्ञासु बनिए। सकारात्मक रहेंगे तो काम इफेक्टिव रहेगा। रिजल्ट बेहतर होगा। सकारात्मक होकर गांवों में जाएं। शानदार भूमिका निभाएं। अधिकारियों को समझना होगा कि उनकी बड़ी जिम्मेदारी है।

सक्रिय और सकारात्मक रहें हमेशा, खुद को रखें अपडेट, हासिल होंगे बेहतर नतीजे

कमिश्नर सिंह ने यह तमाम नसीहतें कमिश्नरी सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीं। उन्होंने कहा, विकास कार्यों के जरिए गांवों को मजबूत करना प्रशिक्षण का मकसद है। सब लोग कुछ न कुछ सीख कर जाइए। नवाचार के प्रति हमेशा जिज्ञासा होनी चाहिए। समझ में नहीं आ रहा तो क्वार्डीनेटर से पुनः समझिए सभी में अंदर लीडरशिप क्वालिटी और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता जरूरी है। हमेशा सक्रिय एवं सकारात्मक रहें। खुद को अपडेट रखें। इससे बेहतर कार्य कर सकेगें।

चारो जिलों बांदा, महोबा, चित्रकूट और हमीरपुर में 10-11 फरवरी को आयोजित हों कार्यशालाएं

उन्होंने पंचायतीराज विभाग को गांवों में बैठकें कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। बैठकों में महिलाओं एवं बच्चों की सहभागिता पर जोर दिया। कहा, पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। 10 और 11 फरवरी को चारो जिलों में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अन्तर्गत कार्यशालाएं आयोजित की जाएं। उन्होंने अन्य अनेक निर्देश भी दिए। इस दौरान सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, जेडीसी अरविन्द कुमार, डीडी पंचायती राज समेत सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

मवई बुजुर्ग गांव में स्कूलों का औचक निरीक्षण, अध्यापकों में दिखा टीचिंग मैथड का अभाव

कमिश्नर कुमार ने मंगलवार को बांदा जिला मुख्यालय से लगे मवई बुजुर्ग गांव में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। कक्षा 3 और 4 में अध्यापक पढ़ाते मिले। लेकिन, टीचिंग मैथड जागरूकता का अभाव दिखा। बाथरूम के नल में टोंटी न होने से पानी की बर्बादी मिली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के गेट में गंदगी का बोलबाला था। प्रोजेक्टर है, पर प्रयोग में कोई अध्यापक सक्षम नहीं है। अध्यापक अरविंद कुमार हस्ताक्षर के बावजूद नदारद पाए गए। कमिश्नर ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश देकर सप्ताह भर में आख्या भी तलब की है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story