×

Banda News: आनलाइन जनसुनवाई में चित्रकूटधाम मंडल अव्वल, कमिश्नर और डीआईजी ने ठोकी अधीनस्थों की पीठ

Banda News: कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि आनलाइन जनसुनवाई में चित्रकूटधाम मंडल का प्रदेश में प्रथम आना सभी मंडलीय अधिकारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 7 Nov 2024 8:57 PM IST
Chitrakootdham Mandal tops in online public hearing, Commissioner and DIG patted the back of subordinates
X

आनलाइन जनसुनवाई में चित्रकूटधाम मंडल अव्वल, कमिश्नर और डीआईजी ने ठोकी अधीनस्थों की पीठ: Photo- Newstrack

Banda News: अक्टूबर माह की आनलाइन जनसुनवाई में चित्रकूटधाम मंडल और रेंज दोनों ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने इस उपलब्धि के लिए सभी मंडलीय अधिकारियों की पीठ ठोंकी है। जबकि डीआईजी अजय कुमार सिंह ने रेंज आफिस के कम्प्यूटर आपरेटर और आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र से नवाजा है।

कमिश्नर बोले, मंडलीय अधिकारी आगे भी करें इसी मेहनत और समर्पण का मुजाहिरा

कमिश्नर त्रिपाठी ने एक बयान में कहा, आनलाइन जनसुनवाई में चित्रकूटधाम मंडल का प्रदेश में प्रथम आना सभी मंडलीय अधिकारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिकारी आगे भी ऐसी ही मेहनत और समर्पण का मुजाहिरा पेश करेंगे। उन्होंने अधिकारियों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा, जन सुनवाई में शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता और गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए।

डीआईजी ने कहा, हर शिकायत संबंधित जिले को भेजकर होती है निगरानी

उधर, आनलाइन जनसुनवाई में चित्रकूटधाम रेंज के प्रदेश में प्रथम आने का जिक्र कर डीआईजी सिंह ने कहा, जनसुनवाई पोर्टल पर रेंज कार्यालय को मिली शिकायतें संबंधित जिलों को भेजकर जरूरी निर्देशित दिए जाते हैं।प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाता है। निस्तारण प्रक्रिया की निगरानी की जाती है। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष रहता है।

रेंज आफिस समेत चारो जिलों की पुलिस ने भी अर्जित किए सौ फीसदी अंक

डीआईजी सिंह ने बताया, मुख्यमंत्री कार्यालय हर माह जनसुनवाई शिकायतों के निस्तारण की मूल्यांकन रिपोर्ट जारी करता है। आईजीआरएस पोर्टल के आधार पर अक्टूबर की मूल्यांकन रिपोर्ट में चित्रकूटधाम परिक्षेत्र ने 110 में 110 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परिक्षेत्र के चारो जिले बांदा, महोबा, चित्रकूट और हमीरपुर ने भी शत-प्रतिशत अंक जुटाए हैं। डीआईजी सिंह ने रेंज आफिस के कम्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए धरमवीर सिंह, महिला आरक्षी शीतल श्रीवास्तव और आरक्षी सहदेव को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story