TRENDING TAGS :
Banda News: बांदा में साइबर थाना और बबेरू में पुलिस हॉस्टल का लोकार्पण
Banda News: CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में बांदा समेत 57 जिलों में साइबर थानों का शुभारंभ किया।
Banda News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (28 फरवरी) को लखनऊ में बांदा समेत 57 जिलों में साइबर थानों का वर्चुअल श्रीगणेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने बबेरू कोतवाली में 40 पुलिसकर्मियों के लिए बने हॉस्टल-बैरक का लोकार्पण भी किया।
साइबर अपराध रोकने और अपराधियों पर अंकुश की तैयारी
सरकार साइबर अपराधों की रोकथाम के साथ साइबर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। यह शिकंजा और तेजी से कसने के लिए जिलों साइबर थाने शुरू करने पर जोर है। बुधवार को CM योगी ने इसी सिलसिले को आगे बढ़ाया।
DIG, SP और ASP समेत नपा अध्यक्ष रहीं मौजूद
लखनऊ के लोकभवन में सीएम योगी ने बांदा समेत 57 जनपदों में साइबर थानों का वर्चुअल शुभारम्भ किया। बबेरू कोतवाली के पुलिस हास्टल का लोकार्पण भी हुआ। वर्चुअल आयोजन में चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के DIG अजय कुमार सिंह, बांदा SP अंकुर अग्रवाल, ASP लक्ष्मी निवास मिश्र और बांदा नगरपालिका अध्यक्ष मालती बासू समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।