×

Banda News: कार्तिक पूर्णिमा पर कालिंजर मेले को भव्य बनाने पर जोर, कमिश्नर ने DIG, DM और SP संग मेला स्थल का लिया जायजा

Banda News: कमिश्नर त्रिपाठी ने तीनों आला अधिकारियों के साथ मेला स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया। कालिंजर दुर्ग का भी जायजा लिया। त्रिपाठी ने कहा, मेलार्थियों और श्रद्धालुओं के लिए सफाई, पेयजल और समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 13 Nov 2024 7:40 PM IST
Banda News ( Pic- News Track)
X

 Banda News ( Pic- News Track)

Banda News: कार्तिक पूर्णिमा पर ऐतिहासिक दुर्ग कालिंजर में लगने वाले परंपरागत मेले को भव्य बनाने और चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए चित्रकूटधाम कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने बुधवार को DIG अजय कुमार सिंह, DM नगेंद्र प्रताप और SP अंकुर अग्रवाल के साथ मेला स्थल का जायजा लिया। सड़क, पानी, बिजली और सुरक्षा आदि सभी पहलुओं पर गौर फरमाते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।खोया-पाया केंद्र की स्थापना पर जोर दिया।

न हो कोई कोताही, न आने पाए जाम की नौबत

कमिश्नर त्रिपाठी ने तीनों आला अधिकारियों के साथ मेला स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया। कालिंजर दुर्ग का भी जायजा लिया। त्रिपाठी ने कहा, मेलार्थियों और श्रद्धालुओं के लिए सफाई, पेयजल और समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेला दुकानों की रोड से दूरी बनाई जाए। मेला स्थल में खोया-पाया केंद्र बनाया जाए। आवश्यकता अनुसार राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने बैरीकेटिंग और फायर ब्रिगेड की तैनाती के भी निर्देश दिए। कहा, वाहन पार्किंग के साथ ही चौकस यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जाम के झाम की नौबत नहीं आनी चाहिए।

कालिंजर दुर्ग स्थित जलाशयों में तैनात करें गोताखोर, नीलकंठ मंदिर की सफाई कर जगमग करें

त्रिपाठी ने कालिंजर दुर्ग में कोट तीर्थ और राम कटोरा जलाशयों की सफाई कराने और गोताखोर तैनात करने की हिदायत दी। नीलकंठ मंदिर की सफाई पर विशेष फोकस किया। यहां भी बैरिकेटिंग की जरूरत जताई। उन्होंने कहा, किले की सभी सोलर लाइटें जगमग रखने के साथ जनरेटर भी उपलब्ध रखें।मोबाइल शौचालयों की भरपूर व्यवस्था की जाए। नरैनी SDM और CO को सभी विभागों से समन्वय बनाकर मेला को भव्य बनाने के लिए निर्देशित किया।निरीक्षण के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रजत वर्मा समेत कालिंजर ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story