Banda News: कमिश्नर ने पटाखों की बिक्री को लेकर चारों DM को दी हिदायतें, पटाखे जलाने पर भी एहतियात पर जोर

Banda News: कमिश्नर त्रिपाठी ने कहा, अक्सर देखने सुनने को मिलता है कि तमाम लोगों के रास्तों में पटाखे दागने से निकली चिनगारी घरों व भीड़ पर खतरे का सबब बनती है। नुकसान हो सकता है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 30 Oct 2024 1:23 PM GMT
Banda News ( Pic- News Track)
X

Banda News ( Pic- News Track)

Banda News: चित्रकूटधाम कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने चारों जिलों के DM को दीपावली पर्व पर पटाखों की बिक्री को लेकर जरूरी हिदायतें दी हैं। उन्होंने कहा है, अधीनस्थों से सभी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कराएं। पता कराएं कि मानक से अधिक पटाखा बिक्री के लाइसेंस तो नहीं दिए गए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि दुकानों में आवश्यकता से अधिक पटाखे उपलब्ध नहीं होने चाहिए।

दुकानों के आसपास जर्जर विद्युत पोल तो तत्काल कराएं तारों की टेपिंग

त्रिपाठी ने बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा DM को भेजे पत्र में कहा है, पटाखों की दुकानों के आसपास विद्युत पोल गिरा या लटका हुआ न हो। पोल जर्जर हो तो तत्काल विद्युत तारों की टेपिंग कराएं। दुकानों के पास अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।


रास्तों में पटाखे दागने वालों को करें सावधान, बताएं संभावित खतरे

कमिश्नर त्रिपाठी ने कहा, अक्सर देखने सुनने को मिलता है कि तमाम लोगों के रास्तों में पटाखे दागने से निकली चिनगारी घरों व भीड़ पर खतरे का सबब बनती है। नुकसान हो सकता है। लिहाजा पटाखों का सावधानीपूर्ण प्रयोग के बाबत प्रचार प्रसार कराया जाए। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इन तमाम बिंदुओं पर अधीनस्थों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए जाएं।


कहा गया है फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अलर्ट मोड पर रखें। किसी भी तरह की आग लगने की घटना को फैलने से तत्काल रोकें। हर दुकान पर आग बुझाने की व्यवस्था होनी चाहिए। लोगों को अत्यधिक संकरी जगह भीड़ बढ़ाने से बचना चाहिए। थानों से कहा गया है कि पुलिस सड़कों पर जाम न लगने दे। सड़क पर आतिशबाजी छुड़ाने वालों को हटाया जाए ताकि कोई वाहन किसी हादसे का शिकार न हो।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story