×

Banda News: नए कमिश्नर ने मंडलीय अधिकारियों से जानी विभागीय प्रगति, कुंभ को लेकर चित्रकूट में चौकस इंतजामों की हिदायत

Banda News: चित्रकूटधाम के नए कमिश्नर अजीत कुमार गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलीय अधिकारियों से मुखातिब हुए। सभी का परिचय लेकर विभागीय कामकाज पर चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 9 Jan 2025 6:58 PM IST
Banda News
X

commissioner Instructions for strict arrangements in Chitrakoot regarding Kumbh

Banda News: चित्रकूटधाम के नए कमिश्नर अजीत कुमार गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलीय अधिकारियों से मुखातिब हुए। सभी का परिचय लेकर विभागीय कामकाज पर चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए। इस बीच उन्होंने महाकुंभ की तैयारियां जानते हुए तीर्थ स्थलों में सभी प्रबंध दुरुस्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, चित्रकूट भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे। लिहाजा पूरे तीर्थ क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। यातायात व्यवस्था चौकस होनी चाहिए। अस्थायी शौचालय बनाए जाएं। रामघाट और कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में प्रकाश, सुरक्षा और ठंड से बचाव के मुकम्मल इंतजाम किए जाएं। प्रयागराज से जुड़े मार्गों की मरम्मत कराई जाए।

पानी, बिजली, स्वास्थ्य और सफाई समेत पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार पर जोर

कमिश्नर कुमार ने चिकित्सा अधिकारियों को मेडिकल टीम और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के रेडी रहने के लिए निर्देशित किया। जल संस्थान को शुद्ध पेयजल और टैंकर आदि व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। नदी जल प्रवाह स्थिर रखने और घाट में नाविकों उपलब्धता समेत सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया। खाद्य पदार्थों की निगरानी जरूरी बताते हुए पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। अग्निशमन व्यवस्था, पार्किंग और विद्युत आपूर्ति को लेकर हिदायतें भी दी।

अधिकारियों को विभागीय लक्ष्य पर फोकस करने की हिदायत

इससे पहले मंडलीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति जानते हुए कमिश्नर कुमार ने सभी को लक्ष्य पर फोकस करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा, विभागीय कार्यों में समयबद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह, अपर आयुक्त द्वितीय भगवान शरण और संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद कुमार समेत सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story