×

Banda News: कमिश्नर ने लगाई जन चौपाल, ग्रामीणों से मुखातिब हो जाना कल्याणकारी योजनाओं का हाल

Banda News: कमिश्नर ने कहा, 70 वर्ष से अधिक के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाएं। उन्होंने दो गर्भवती महिलाओं को फल एवं पुष्टाहार वितरित कर बच्चों का अन्नप्राशन कराया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 9 Dec 2024 6:31 PM IST
Banda News: कमिश्नर ने लगाई जन चौपाल, ग्रामीणों से मुखातिब हो जाना कल्याणकारी योजनाओं का हाल
X

Banda News: चित्रकूटधाम कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी सोमवार को बड़ोखर खुर्द ब्लाक के तिंदवारा ग्राम पंचायत सचिवालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से मुखातिब हुए। जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी जाने और अधिकारियों को हर पात्र को योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए निर्देशित किया। इस बीच उन्होंने निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण कर जल निगम को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा, निर्माण शीघ्र पूरा कराकर पाइप लाइन बिछाई जाए। तोड़ी गई सड़क की मरम्मत सुनिश्चित की जाए।

गर्भवती महिलाओं को फल और पुष्टाहार वितरित कर बच्चों का कराया अन्नप्राशन

कमिश्नर त्रिपाठी ने कहा, 70 वर्ष से अधिक के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाएं। उन्होंने दो गर्भवती महिलाओं को फल एवं पुष्टाहार वितरित कर बच्चों का अन्नप्राशन कराया। गरीबों को कंबल बांटे। इस बीच बताया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना के 225 लाभार्थी हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना में 26 लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि भेजी गई है। महिला स्वयं सहायता समूहों, टीकाकरण, बीज वितरण, जननी सुरक्षा योजना एवं किसान सम्मान निधि लाभार्थियों की भी जानकारी दी गई। किसान सम्मान निधि के 1891 एवं जननी सुरक्षा के 160 लाभार्थी बताए गए।

DM नगेंद्र प्रताप और CDO वेदप्रकाश मौर्य समेत मौजूद रहे विभागीय अधिकारी

जन चौपाल में बांदा DM नगेन्द्र प्रताप, ADM नमामि गंगे मदन मोहन वर्मा, CDO वेदप्रकाश मौर्य, DDO और SDM समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story