×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda News: इंडी गठबंधन में दरार, बबेरू नगर पंचायत के अध्यक्ष पद उपचुनाव में सपा के खिलाफ कांग्रेस ने भी ठोकी ताल

Banda News: मंगलवार को इंडी गठबंधन में फूट दिखी। कांग्रेस ने भी चुनाव मैदान में उतरकर समाजवादी पार्टी को झटका दिया है। कांग्रेस ने रामनरेश को प्रत्याशी बनाया है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 3 Dec 2024 7:01 PM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News: इंडी गठबंधन में मंगलवार को दरार नजर आई, जब बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में कब्जा बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रही समाजवादी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने भी खुली ताल ठोंक दी। जिले भर से जुटे प्रमुख कांग्रेस जनों के साथ बतौर पार्टी उम्मीदवार रामनरेश ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले भाजपा ने ताकत दिखाई। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद समेत पार्टी माननीय और पदाधिकारी भाजपा प्रत्याशी विवेकानंद गुप्ता के नामांकन जुलूस में शामिल हुए।

सपा ने सूर्यपाल की विधवा को उम्मीदवार बनाकर खेला सहानुभूति कार्ड

मालूम हो, बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी के सूर्यपाल यादव निर्वाचित हुए थे। उनके आकस्मिक निधन से उपचुनाव की नौबत आन पड़ी है। समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में सूर्यपाल की विधवा महाबेसिया यादव को उम्मीदवार बनाकर सहानुभूति कार्ड खेला है। सोमवार को पूरे तामझाम से महाबेसिया का नामांकन कराकर सपा सांसद कृष्णा पटेल और बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव ने एकतरफा जीत का दावा किया है। विधायक यादव ने कहा, इस बार जीत का अंतर चौंकाने वाला होगा।

कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतरकर सभी को चौंकाया

इधर, मंगलवार को इंडी गठबंधन में फूट दिखी। कांग्रेस ने भी चुनाव मैदान में उतरकर समाजवादी पार्टी को झटका दिया है। कांग्रेस ने रामनरेश को प्रत्याशी बनाया है। रामनरेश के नामांकन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू समेत पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा, अखिलेश शुक्ल, गजेंद्र पटेल, आदित्य पांडेय, गंगा विष्णु मिश्र, संकटा त्रिपाठी, संजय दनादन, सत्यप्रकाश द्विवेदी, राजेश गुप्ता, केपी सेन, अशोक वर्धन कर्ण, दिनेश रस्तोगी, राजन साहिल, गेंदा यादव और शिवमंगल निषाद आदि दिग्गज कांग्रेसियों की जुटान ने मजबूती से चुनाव लड़ने का संदेश दिया है। हालांकि इस बीच कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा वापस कराने की कोशिशों की भी चर्चा जोर पकड़ गई है।

भाजपा ने विवेकानंद गुप्ता पर लगाया दांव

इससे पहले भाजपा ने बतौर पार्टी उम्मीदवार विवेकानंद गुप्ता का नामांकन दाखिल कराने के साथ ताकत दिखाई। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद की अगुवाई में धूमधाम से नामांकन हुआ। निषाद ने कहा, इस बार कोई चूक नहीं होगी। बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा होगा। पार्टी उम्मीदवार गुप्ता की जीत ऐतिहासिक होगी। इस दौरान भाजपा विधायक ओममणि वर्मा और प्रकाश द्विवेदी समेत भाजपा जिला प्रभारी रामकिशोर साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, वरिष्ठ नेता संतोष गुप्ता और जगराम सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story