×

Banda News: पिचिंग कार्य में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, उजागर हुआ सिंचाई विभाग का कारनामा

Banda News: सिंचाई विभाग आर डी थर्ड द्वारा कराए जा रहे लगभग 60 करोड़ की लागत से पिचिंग कार्य में भ्रष्टाचार खुलेआम दिखाई दे रहा है।

Anwar Raza
Published on: 2 March 2025 10:52 PM IST
Corruption case brought forward in pitching work, exploits of irrigation department exposed
X

पिचिंग कार्य में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने, उजागर हुआ सिंचाई विभाग का कारनामा (Photo- Social Media)

Banda News: बांदा के ग्रामीण क्षेत्रों को बाढ़ से बचाने के लिए सरकार द्वारा केन नदी किनारे कनवारा, सबहदा इछावर, सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में सिंचाई विभाग आर डी थर्ड द्वारा कराए जा रहे लगभग 60 करोड़ की लागत से पिचिंग कार्य में भ्रष्टाचार खुलेआम दिखाई दे रहा है ग्रामीण जिला अधिकारी बांदा से की बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक इस पर कोई कार्यवाही होती नहीं दिखाई दे रही।

यमुना पट्टी पर बाढ़ से बचाने के लिए किए जा रहे पिचिंग में जमकर भ्रष्टाचार

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार मे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के गृह जनपद बांदा में शहर मुख्यालय के साथ उनकी खुद की विधानसभा तिंदवारी अंतर्गत केन और यमुना पट्टी पर बाढ़ से बचाने के लिए लगभग 60 करोड़ रुपए की लागत से कराये जा रहे पिचिंग में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है अधिकारी और ठेकेदार बडे पत्थरों की जगह छोटे छोटे पत्थरों को लगाकर सरकारी पैसे को डकारने में लगे हुए हैं ‌।


राज्य मंत्री के गृह जनपद का है ये हाल

आपको बता दें कि मायावती सरकार में मंत्री रहे नसीमुद्दीन ने शहर में घुस रहे बाढ़ के पानी को रोंकने के लिए पिचिंग कराई गई थी जो इतने वर्षों के बाद भी आज भी सही सलामत बनी हुई है लेकिन ईमानदारी का दम भरनेवाली भाजपा सरकार मे कराये जा रहे पिचिंग एक ही वर्ष में खराब हो गये जिससे साफ पता चलता है कि कार्य मे गुणवत्ता की स्थिति क्या है। जब राज्य मंत्री के गृह जनपद में भ्रष्टाचार के यह हाल है तो पूरे प्रदेश के हालात क्या होंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story