TRENDING TAGS :
Banda News: सड़क हादसे में फुफेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, जानलेवा बना हेलमेट न लगाना
Banda News: रिसौरा निवासी गौतम ने बताया, दोनों मृतक फुफेरे भाई हैं। गोपाल का एक और भाई है, जबकि रज्जू अपने पिता की अकेली संतान था। मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ। हेलमेट न लगाने को भी दोनों की मौत का सबब माना जा रहा है।
Banda News: नरैनी इलाके रिसौरा गांव से सोमवार रात बांदा आते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार फुफेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अज्ञात वाहन की खोजबीन कर रही है।
रिसौरा से रात में बाइक से बांदा आते समय अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंदा
पाड़ादेव रिसौरा निवासी रामलाल का बेटा गोपाल (30) महोबा जिले के कबरई निवासी फुफेरे भाई रज्जू (28) के साथ देर रात बाइक से बांदा के लिए रवाना हुआ। थोड़ा ही आगे आने पर विपरीत दिशा से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर बाइक समेत उछलकर दोनों इधर-उधर गिरे। इसी दौरान वहां से गुजरे लोगों ने नरैनी कोतवाली पुलिस को हादसे की सूचना दी। कोतवाली प्रभारी आरके सिंह मौके पर पहुंचे। बुरी तरह घायल होकर अचेत पड़े दोनों को एंबुलेंस से नरैनी सीएचसी पहुंचाया। डा. लवलेश ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में दोनों की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
मंगलवार को हुआ पोस्टमार्टम, बांदा से महोबा तक परिवारों में कोहराम
रिसौरा निवासी गौतम ने बताया, दोनों मृतक फुफेरे भाई हैं। गोपाल का एक और भाई है। जबकि रज्जू अपने पिता की अकेली संतान था। मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ। हेलमेट न लगाने को भी दोनों की मौत का सबब माना जा रहा है।
स्कूल में दिखा अजगर का जोड़ा, वन विभाग ने पकड़कर पहुंचाया प्राकृतिक आवास
तिंदवारी क्षेत्र में सैलरी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अजगर का जोड़ा देख हड़कंप मच गया। वन विभाग को सूचना दी गई। प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार हरकत में आए। क्षेत्रीय वनाधिकारी आरके शुक्ला को रेस्क्यू टीम के साथ रवाना किया। रेस्क्यू टीम ने करीब 10-11 फिट लंबे दोनों अजगरों को कब्जे में लिया। लोगों ने राहत की सांस ली। दोनों अजगरों को अरसौड़ा के जंगल में उनके प्राकृतिक आवास पहुंचाया गया है।