×

Banda News: सीएम योगी की फ्लीट के सामने आए गौवंश मामले में अफसरों की लीपापोती उजागर, गर्म बताकर गाय पर फोड़ा ठीकरा

योगी की फ्लीट के सामने आए गौवंश को निजी गाय बताकर किसी अज्ञात गौ-पालक पर ठीकरा फोड़ा गया है। गौ-पालक ही नहीं, अचानक सड़क पर आने का कारण गाय का गर्म होना बताते हुए प्रकारांतर से गाय को ही कटघरे में खड़ी करने की कोशिश की गई है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 29 Nov 2024 7:12 PM IST (Updated on: 29 Nov 2024 7:42 PM IST)
Banad News ( Pic- Newstrack)
X

 Banad News ( Pic- Newstrack)

Banda News. बांदा-बुंदेलखंड में सड़कों में विचरण करते गौवंश से लोग रोज मुकाबिल होते हैं। लेकिन गुरुवार को चित्रकूट में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ सड़क पर गौवंश से क्या मुकाबिल हुए, चित्रकूट से लेकर कमिश्नरी मुख्यालय बांदा तक अफसरों में हड़कंप मच गया। सीएम योगी ने इसे किस तरह लिया, नहीं पता। लेकिन अफसरों ने मामले की लीपापोती पर ध्यान केंद्रित किया है। आनन-फानन मामले की जांच कर चित्रकूटधाम मंडल के अपर निदेशक, पशुपालन को रिपोर्ट भेजी गई है। योगी की फ्लीट के सामने आए गौवंश को निजी गाय बताकर किसी अज्ञात गौ-पालक पर ठीकरा फोड़ा गया है। गौ-पालक ही नहीं, अचानक सड़क पर आने का कारण गाय का गर्म होना बताते हुए प्रकारांतर से गाय को ही कटघरे में खड़ी करने की कोशिश की गई है।

हाथ-पांव फूलने के बाद अफसरों की खाल बचाने की कोशिश

अन्ना प्रथा बांदा-बुंदेलखंड में विकट समस्या है। शासन-प्रशासन अभी तक समाधान नहीं खोज पाया है। शायद यही वजह है कि अक्सर सड़कों में विचरते गौवंश दुर्घटनाओं का सबब बनते हैं। गौवंश अचानक सामने आकर किस तरह दुर्घटनाएं न्योतते हैं, इसे चित्रकूट में CM योगी की फ्लीट के सामने अचानक गौवंश के आने से समझा जा सकता है। यह तब हुआ, जब योगी के काफिले को क्लियर रास्ता दिया गया था। कोई बीच में न आने पाए, इसे लेकर चौकसी थी। लेकिन सारी कवायद धरी रह गई। अचानक गौवंश सामने आने से फ्लीट के ब्रेक गूंज उठे। काफिला रोकना पड़ा। अगले ही पल गौवंश को सड़क से परे किया गया। काफिला आगे बढ़ गया। लेकिन अफसरों के हाथ-पांव फूल गए।

चित्रकूट EO और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने AD पशुपालन को भेजी जांच आख्या

सभी गौवंश गौशालाओं में संरक्षित होने का दावा करने वाले अफसर गुरुवार को कलई खुलने के बाद से ही मामले की लीपापोती में जुट गए थे। इसकी झलक आनन-फानन जांच कर कमिश्नरी मुख्यालय बांदा में बैठे अपर निदेशक पशुपालन को प्रस्तुत रिपोर्ट में देखी जाती है। चित्रकूट के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाषचंद्र और कर्वी नगरपालिका परिषद ईओ लालजी यादव ने संयुक्त जांच आख्या में कहा है, सीएम योगी की फ्लीट के सामने आया गौवंश किसी गौ-पालक की निजी गाय थी। घास चराकर लौटते समय अचानक सड़क में फ्लीट के सामने आ गई, क्योंकि गाय गर्म थी। दूसरे गौवंश के डिटेल पर चुप्पी साध ली गई है। सिवाय इसके कि दोनों गौवंश को कैटल कैचर से गिरफ्त में लेकर कान्हा गौशाला में संरक्षित किया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story