×

Banda News: कार्तिक पूर्णिमा पर कालिंजर मेले में उमड़ा सैलाब, नीलकंठ मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा

Banda News: बुंदेलखंड के प्रमुख मेलों में शुमार कार्तिक पूर्णिमा मेले में बांदा, चित्रकूट और महोबा आदि जिलों के अलावा सीमा से लगे मध्यप्रदेश के सतना, पन्ना और छतरपुर जिलों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु कालिंजर पहुंचे।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 15 Nov 2024 8:45 PM IST
Banda News: कार्तिक पूर्णिमा पर कालिंजर मेले में उमड़ा सैलाब, नीलकंठ मंदिर में श्रद्धालुओं ने टेका माथा
X

Banda News (newstrack)

Banda News: सामरिक दृष्टि से बेजोड़ और ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व समेटे कालिंजर दुर्ग समेत कस्बे में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा मेले की धूम रही। श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। किसी ने सीधे नीलकंठ मंदिर जाकर भोलेनाथ के चरणों में माथा टेका, कोई दुर्ग स्थित सरोवरों में स्नान कर जलाभिषेक के इरादे से मंदिर पहुंचा। लेकिन निराश होना पड़ा। पुरातत्व विभाग की बंदिश के चलते लोगों को शिवलिंग के जलाभिषेक की ललक दबाकर दर्शन से काम चलाना पड़ा। दुर्ग के नीचे मेले में महिलाओं बच्चों की बहुलता देखते बनी। दुकानों में खासी चहल-पहल दिखी।

पन्ना और छतरपुर जिलों से भी श्रद्धालुओं की आमद

बुंदेलखंड के प्रमुख मेलों में शुमार कार्तिक पूर्णिमा मेले में बांदा, चित्रकूट और महोबा आदि जिलों के अलावा सीमा से लगे मध्यप्रदेश के सतना, पन्ना और छतरपुर जिलों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु कालिंजर पहुंचे। दुर्ग स्थित बुड्ढा-बुड्ढी, राम कटोरा और कोटितीर्थ आदि सरोवरों में सुबह शुरू हुआ स्नान ध्यान कर महादेव दर्शन का सिलसिला लगातार जारी रहा।

कमेटी अध्यक्ष दयाराम बोले- मेले में सुरक्षा समेत सभी इंतजाम चौकस

कालिंजर में कार्तिक पूर्णिमा मेले की मान्यता महादेव के पुत्र कार्तिकेय के जन्म से जुड़ी है। जमाने से इस परंपरा का निर्वाह हो रहा है। कुछ समय से मेले पर शासन प्रशासन ने भी दिलचस्पी दिखाई है। मेला कमेटी अध्यक्ष दयाराम सोनकर ने बताया, सभी व्यवस्थाएं पहले से पूरी हैं। भीड़ नियंत्रण को पन्ना, सतना और चित्रकूट मार्गों समेत किला मार्ग पर बैरियर लगाए गए हैं। सुरक्षा इंतजाम चौकस हैं। जगह-जगह पुलिस तैनात है।

मेलार्थियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर वितरित की दवाएं

कालिंजर मेला में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र ने शिविर लगाकर लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं मुहैया कराईं। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पंचमपुर चिकित्सा अधिकारी ऋचा सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शिविर में सेवाएं दी। ऋचा ने बताया, लगभग दो सैकड़ा लोगों ने शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कुछ मरीजों को उपचार की सलाह दी गई। तमाम मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।

बांदा-हमीरपुर मार्ग में कालेश्वर धाम में भी लगा मेला

कार्तिक पूर्णिमा पर बांदा-पैलानी मार्ग में खप्टिहा कला मोड़ पर स्थित कालेश्वर धाम में भी मेला लगा। दंगल हुआ। रामलीला का श्रीगणेश हुआ। श्रद्धालुओं ने कालेश्वर धाम में महादेव का दुग्धाभिषेक किया। मेले में आसपास के गांवों से लोगों की आमदरफ्त जारी रही। गन्ना, रेवड़ी, चाट-पकौड़ी खूब बिकी। महिलाओं ने प्रसाधन सामग्री और बच्चों ने खिलौने खरीदे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story