TRENDING TAGS :
Banda News: कमिश्नर बोले- CM का सांस्कृतिक विरासत आगे बढ़ाने पर, संस्कृति उत्सव प्रतियोगिता भी इसी का हिस्सा
Banda News: आदर्श बजरंग इंटर कालेज सभागार में शुक्रवार को संस्कृति उत्सव अंतर्गत चित्रकूटधाम मंडल से चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता आयोजित हुई। कमिश्नर अजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का श्रीगणेश किया।
Banda News: आदर्श बजरंग इंटर कालेज सभागार में शुक्रवार को संस्कृति उत्सव अंतर्गत चित्रकूटधाम मंडल से चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता आयोजित हुई। कमिश्नर अजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का श्रीगणेश किया। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार सांस्कृतिक विरासत की पहचान बनाये रखने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं करा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित कर आगे बढ़ाने में लगे हैं।
संस्कृति उत्सव आयोजनों से UP भर के कलाकारों को प्रतिभा प्रदर्शन का मिला मौका
चित्रकूटधाम कमिश्नर कुमार ने कहा, जिला और मंडल स्तर पर ऐसे आयोजनों से नए कलाकारों और युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। प्रदेश भर के कलाकारों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार शिक्षित करें। संस्कृति महोत्सव में प्रतिस्पर्धा आयोजन कलाकारों को निखारने में सहायक हैं।
बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर के 35 कलाकारों ने किया प्रतिभाग, परिणाम रोका
मंडलीय प्रतियोगिता में बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर जिलों से चयनित 35 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। लोक गायन, शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, कथक, पखावज वादन, समूह गायन और एकल शास्त्रीय नृत्य आदि विधाओं में सभी ने श्रेष्ठ देने का प्रयास किया। जगतगुरु रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय चित्रकूट के संगीत प्रोफेसर गोपाल मिश्रा एवं नटराज संगीत महाविद्यालय बांदा के धनंजय सिंह आदि के निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता के परिणाम तो घोषित कर दिए और परिणाम की हस्तलिखित प्रति भी सार्वजनिक की गई, लेकिन अगले ही पल डिलीट कर दी गई। क्यों, बताना जरूरी नहीं समझा गया।
पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव और DIO रामजी दुबे समेत मौजूद रहे अनेक गणमान्य
इस दौरान क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, आदर्श बजरंग इंटर कालेज प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश पांडेय और जिला सूचना अधिकारी राम जी दुबे अनेक कलाकर व गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन संजय काकोनिया ने किया।