×

Banda News: वियतनाम में 'कला दर्पण' सम्मान से नवाजी गईं बांदा की नृत्य गुरु श्रद्धा निगम, उमा ने भी बटोरी सराहना

Banda News: कला के प्रति उनकी समझ और बतौर निर्णायक बेहतरीन भूमिका निर्वाह के लिए गृह संचालिका श्रद्धा निगम को कला दर्पण सम्मान से नवाजा गया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 12 Nov 2024 9:38 AM IST
Banda News: वियतनाम में कला दर्पण सम्मान से नवाजी गईं बांदा की नृत्य गुरु श्रद्धा निगम, उमा ने भी बटोरी सराहना
X

वियतनाम में 'कला दर्पण' सम्मान से नवाजी गईं बांदा की नृत्य गुरु श्रद्धा निगम  (photo: social media )

Banda News: नृत्य गुरु श्रद्धा निगम को वियतनाम ने 'कला दर्पण' सम्मान से नवाजा है। पांच से नौ नवंबर तक वियतनाम के हनोई शहर में आयोजित कार्यक्रम की जज बनकर श्रद्धा ने बांदा-बुंदेलखंड के साथ ही देश का नाम रौशन किया है। कार्यक्रम में प्रतिभागी रहीं बांदा की उमा ने भी शानदार नृत्य प्रस्तुति से जमकर तालियां बटोरीं।

कार्यक्रम की जज बन श्रद्धा ने बढ़ाया बांदा का गौरव

इंडियन आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी और श्री डांस स्टूडियो सोलापुर के संयुक्त तत्वावधान में हनोई शहर में पांच से नौ नवंबर तक इंडिया-वियतनाम क्रास कल्चरल एक्सचेंज के डांस, म्यूजिक, सिंगिंग एवं फैशन शो आयोजन में बांदा नृत्य कला गृह संचालिका श्रद्धा निगम को बतौर निर्णायक आमंत्रित किया गया था। कला के प्रति उनकी समझ और बतौर निर्णायक बेहतरीन भूमिका निर्वाह के लिए उन्हें कला दर्पण सम्मान से नवाजा गया। उनके साथ लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल संचालिका और नृत्य कला गृह की पूर्व छात्रा उमा पटेल ने भी सांस्कृतिक यात्रा में शिरकत की और नृत्य की मोहक प्रस्तुति से सभी की सराहना बटोरी। उन्हें भी स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्रद्धा बोलीं- दोनों देशों के कलाकारों में विकसित हुई आपसी समझ

वियतनाम से लौटी नृत्य गुरु श्रद्धा निगम ने बताया, कार्यक्रम में दोनों देशों की कला और कलाकारों के बीच आपसी समझ विकसित हुई। दोनों देशों के कलाकारों ने एक दूसरे की कला व संस्कृति को समझने का प्रयास किया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story