TRENDING TAGS :
Banda News: बबेरू इलाके के अलग-अलग घरों फंदे से लटकते शवों को देख दंग हुए परिजन, पुलिस ने कब्जे में ली दोनों लाशें
Banda News: माह भर पहले विशाखापत्तनम से मेहनत मजदूरी कर लौटे चुन्नू को पत्नी मिर्ची की किसी बात ने इस कदर आहत किया कि उसने सुसाइड का फैसला किया।
Banda News. बबेरू इलाके में अलग-अलग दो लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह घरों में शवों को फंदों से लटकता देख कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों जगह पहुंच कर शवों को कब्जे लिया और पोस्टमार्टम के लिए बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज भेजा है।
पत्नी से झगड़े के बाद उसी की साड़ी को बनाया मौत का फंदा
मरका थाने के टोला गांव अंतर्गत कबीरपुर स्थित अपनी ससुराल में बसे कमासिन थाने के बीरा मुसीवां निवासी चुन्नू (40) का किसी बात पर गुरुवार रात पत्नी मिर्ची से झगड़ा हुआ। माह भर पहले विशाखापत्तनम से मेहनत मजदूरी कर लौटे चुन्नू को पत्नी मिर्ची की किसी बात ने इस कदर आहत किया कि उसने सुसाइड का फैसला किया। रात में सब के सोने के बाद चुन्नू ने पत्नी की साड़ी का छप्पर की धन्नी से फंदा बनाया और फांसी लगा ली। सुबह फंदे से चुन्नू का शव लटकता देख मिर्ची की चीख निकल गई। उसने जेठ मैया दीन को जानकारी दी। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की बात कही है।
बबेरू कस्बे में आंगन में लगे अमरूद के पेड़ पर फांसी का फंदा बना युवा ने दी जान
खुदकुशी की दूसरी घटना बबेरू कस्बे में सामने आई। बांदा रोड निवासी दिलीप साहू (21) ने गुरुवार रात आंगन में लगे अमरूद के पेड़ से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह परिजन उसका शव लटकता देख अवाक रह गए। रोना धोना मच गया। पिता शिवकुमार ने कहा, बेटे को बोनस टीबी थी। लेकिन इससे खुदकुशी करना समझ नहीं आता। बबेरू कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भैया है।