TRENDING TAGS :
Banda News: प्राथमिक विद्यालय पहुंचे बच्चों की निकली चीख, फांसी के फंदे पर झूलते शव से हुआ सामना
Banda News; मटौंध थाने के उजरेहटा गांव में प्राथमिक विद्यालय पहुंचे बच्चों की चीख पर आसपास के लोग आ जुटे और पता चला कि मृतक गांव के ही कल्लू का बेटा वीरेंद्र (18) है। रात में उसने विद्यालय परिसर स्थित चिल्ला के पेड़ से मफलर का फंदा बनाकर जान दे दी।
Banda News. बांदा जिले के उजरेहटा गांव में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय पहुंचे बच्चों की चीख निकल गई, जब परिसर स्थित चिल्ला के पेड़ से फंदे पर शव झूलता नजर आया। मृतक गांव का ही नौजवान बताया गया है। उधर, पत्नी के रूठकर मायके जाने से एक और युवक ने आत्महत्या कर ली। उसने पत्नी की साड़ी से फांसी का फंदा बनाया और जान दे दी।
उजरेहटा गांव में युवा ने विद्यालय परिसर के पेड़ को बनाया सुसाइड का जरिया
मटौंध थाने के उजरेहटा गांव में प्राथमिक विद्यालय पहुंचे बच्चों की चीख पर आसपास के लोग आ जुटे और पता चला कि मृतक गांव के ही कल्लू का बेटा वीरेंद्र (18) है। रात में उसने विद्यालय परिसर स्थित चिल्ला के पेड़ से मफलर का फंदा बनाकर जान दे दी। खुदकुशी का कारण साफ नहीं है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
रूठकर मायके गई पत्नी के वियोग में युवक ने लगाई फांसी, शराब पर हुई थी तकरार
उधर, बबेरू कोतवाली के सिमौनी गांव में रज्जन यादव ने शराब पीकर पत्नी नीतू की पिटाई कर दी। नीतू रूठकर मायके चली गई। पत्नी वियोग में रज्जन ने पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई नरेश ने बताया शराब को लेकर पति-पत्नी में कहा सुनी हुई थी। पत्नी नीतू ने अपने पिता को बुलाया था। उसी के साथ मायके जमवारा चली गई थी। नीतू के जाने के बाद रज्जन ने लगातार शराब पीता रहा। नीतू का नाम लेता रहा। इसी धुन में कब आत्महत्या कर ली, पता ही नहीं चला।