×

Banda News: कर्ज से दबे किसान ने फांसी लगाकर दी जान, संदिग्ध परिस्थिति में युवती ने गटका जहर

Banda News: बबेरू कोतवाली के सुनहुली गांव निवासी युवा किसान विकास (33) अपने ट्रैक्टर से भांटी गांव में मुन्ना खेंगर का खेत जोत रहा था। ठंड लगी तो ट्रैक्टर स्टार्ट छोड़कर आग तापी और वापस स्टेयरिंग संभालते वक्त पैर फिसलने से रोटावेटर में फंसकर जान से हाथ धो बैठा।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 6 Dec 2024 10:57 PM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News: खेत जोतते समय लापरवाही का शिकार हुए किसान की ट्रैक्टर के रोटा वेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बेटियों के विवाह में कर्ज के बोझ से दबे किसान ने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। उधर, संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने जहां जहरीला पदार्थ खा कर दम तोड़ दिया, वहीं किश्त न चुकाने से ई-रिक्शा जब्त किए जाने से क्षुब्ध युवक ने भी जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज भेजा है।

ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसने से काम तमाम, बर्दाश्त नहीं हुआ बेटियों के विवाह का कर्ज

बबेरू कोतवाली के सुनहुली गांव निवासी युवा किसान विकास (33) अपने ट्रैक्टर से भांटी गांव में मुन्ना खेंगर का खेत जोत रहा था। ठंड लगी तो ट्रैक्टर स्टार्ट छोड़कर आग तापी और वापस स्टेयरिंग संभालते वक्त पैर फिसलने से रोटावेटर में फंसकर जान से हाथ धो बैठा। उधर, मटौंध थाने के बसहरी गांव में बेटियों के विवाह को लेकर गले तक कर्ज में डूबे किसान छोटेलाल (45) ने घर की ऊपरी मंजिल में फांसी लगाकर जान दे दी। दो हफ्ता पहले ही उसने पांचवीं बेटी के हाथ पीले किए थे। तीन का विवाह बाकी है। इस बीच चढ़े लाखों के कर्ज और तकादों से परेशान छोटेलाल को आत्महत्या ही मुनासिब लगी।

बहन के यहां पढ़ रही नवयौवना ने चुनी मौत, ई-रिक्शा जब्ती पर दी जान

नरैनी कस्बे में बड़ी बहन के यहां रहकर पढ़ाई कर रही नवयौवना ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा कर जान दे दी। पुलिस छानबीन कर रही है। जबकि तिंदवारी थाने के मूंगुस गांव में किश्त न देने पर ई-रिक्शा जब्त करने से क्षुब्ध श्रवण (30) ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story