TRENDING TAGS :
Banda News: महुआ में डिप्टी CM केशव मौर्या की दस्तक, चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि से पहले पार्टी जनों से होंगे रूबरू
Banda News: तेलंगाना भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को बांदा और आसपास के जिलों समेत सुदूर क्षेत्रों के भाजपा नेताओं और RSS के प्रचारकों आदि स्वयंसेवकों की आमदरफ्त जारी रही।
Banda News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या शनिवार को बांदा जिले के महुआ गांव पहुंच कर तेलंगाना भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि का सिलसिला आगे बढ़ाएंगे। इससे पहले मौर्या सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठेंगे। संगठनात्मक चुनाव खासकर मंडल इकाइयों की निर्वाचन रूपरेखा पर चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। पार्टी माननीयों से भी मिलेंगे। बाद में विभागीय अधिकारियों से मुखातिब होंगे।
शुक्रवार को महुआ में आसपास और सुदूर क्षेत्रों के भाजपाइयों और RSS प्रचारकों की आमद
तेलंगाना भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को बांदा और आसपास के जिलों समेत सुदूर क्षेत्रों के भाजपा नेताओं और RSS के प्रचारकों आदि स्वयंसेवकों की आमदरफ्त जारी रही। इस बीच जारी हुए सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM मौर्या अपराह्न करीब एक बजे चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि देने महुआ गांव पहुंचेंगे। चंद्रशेखर से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाएंगे।
पार्टी पदाधिकारियों से संगठनात्मक चर्चा कर विभागीय अधिकारियों के पेंच कसेंगे मौर्या
डिप्टी CM मौर्या शनिवार को लखनऊ से वायुमार्ग से करीब 11.15 बजे बांदा पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में लैंड करेगा। करीब तीन घंटे के बांदा प्रवास के दौरान मौर्या सबसे पहले पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे। संगठनात्मक चर्चा करेंगे। चर्चा का फोकस मंडलीय इकाइयों के निर्वाचन पर केंद्रित हो सकता है। पार्टी माननीयों से भी मिलेंगे। सरकारी कामों का फीडबैक लेंगे। फिर, विभागीय अधिकारियों से मुखातिब होंगे। बाद में महुआ जाएंगे। महुआ से सीधे हेलिपैड पहुंच कर वापस लखनऊ रवाना होंगे।