×

Banda News: जिला जज ने जाना बुजुर्गों और दृष्टिबाधित छात्रों का हाल, कंबल और फल के साथ दी विधिक सेवाओं की जानकारी

Banda News: डा. सारंग पहले नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम गए। लगभग 80 वृद्ध संवासियों से मिले। नववर्ष की बधाइयां दी। बारी-बारी से सभी को कंबल भेंट किए। फल दिए। प्रबंधक श्याम किशोर से व्यवस्थाएं जानी।

Om Tiwari
Published on: 3 Jan 2025 10:05 PM IST
Banda News ( Photo- Newstrack)
X

Banda News ( Photo- Newstrack)

Banda News: जिला जज डा. बब्बू सारंग ने शुक्रवार को न्यायिक अधिकारियों के साथ वृद्धाश्रम और दृष्टिबाधित विद्यालय जा कर बुजुर्गों और छात्रों का हाल जाना। सर्दी से बचाव की ताकीद कर कंबल भेंट किए। फल भी दिए। उन्होंने बुजुर्गों के आदर और सम्मान बनाए रखने पर जोर दिया।

वृद्धाश्रम के बाद दृष्टिबाधित इंटर कालेज बना अगला पड़ाव, सर्दी से बचाव का सुझाव

डा. सारंग पहले नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम गए। लगभग 80 वृद्ध संवासियों से मिले। नववर्ष की बधाइयां दी। बारी-बारी से सभी को कंबल भेंट किए। फल दिए। प्रबंधक श्याम किशोर से व्यवस्थाएं जानी। बाद में डा. सारंग ने महोखर स्थित राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कालेज का रुख किया। छात्रों को भी कंबल और फल बांटे। जिला जज डा. सारंग ने छात्रों को नए साल की शुभकामनाएं देकर विधिक सेवाओं से भी अवगत कराया।

न्यायिक अधिकारियों और उप जिलाधिकारी सदर ने भी बंटाया जिला जज का हाथ

जिला जज के साथ अपर जिला जज प्रथम चंद्रपाल,अपर जिला जज चतुर्थ छोटेलाल यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीपाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवान दास गुप्ता और उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला ने भी छात्रों को कंबल और फल वितरित किए। इस दौरान राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कालेज वार्डन अजीत प्रताप ने सिंह और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबद्ध कविता अग्रहरि, सुमन शुक्ला, अजय वर्मा और राशिद अहमद अंसारी आदि उपस्थित रहे।

ADM आर कुमार बोले, 7 जनवरी को होगा निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भाग का प्रकाशन

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने बताया, विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के तहत अंतिम भाग (सर्विस मतदाता) का अंतिम प्रकाशन अब छह के बजाय सात जनवरी को होगा। जिले के चारो विधानसभा क्षेत्रों 232 - तिंदवारी, 233 - बबेरू, 234 - नरैनी और 235 - बांदा सदर के सभी मतदेय स्थलों में निर्वाचन नामावलियों के अंतिम भाग का प्रकाशन होगा। निर्वाचक नामावलियां बीएलओ के पास उपलब्ध रहेंगी। कोई भी नामावलियों का अवलोकन कर सकता है। उन्होंने बताया, प्रकाशन की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लिया गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story